sb.scorecardresearch

Published 20:02 IST, October 14th 2024

Chhath Puja 2024 Date: दिवाली के कितने दिनों बाद शुरू होगी छठ पूजा? जानें नहाय-खाय से खरना तक की डेट

Chhath Puja 2024: बिहार-झारखंड में मुख्य रूप से मनाया जाने वाला छठ पूजा का त्योहार इस साल कब से शुरू हो रहा है। आइए इसकी डेट के बारे में जानते हैं।

Chhath Puja 2024 Date
कब है छठ पूजा 2024? | Image: freepik

Kab Hai Chhath Puja 2024: हिंदू धर्म में कुछ त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जिनका इंतजार लोगों को पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से रहता है। इस लिस्ट में दिवाली (Diwali) के बाद दूसरा सबसे महत्वूर्ण और बड़ा छठ का पर्व (Chhath Puja 2024) माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह पर्व दिवाली (Deepawali) के कितने दिन बाद मनाया जाएगा और इस साल यह कब है? नहाय-खाय से लेकर खरना तक की सही तारीख (Chhath Puja 2024 Date) क्या है?

Chhath Puja बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है। यह पर्व पूरे 3 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और खरना पर इसका समापन होता है। हर साल इसे बड़ी ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बता दें कि छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास (Kartik Maas) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और सप्तमी तिथि तक चलता है। तो चलिए जानते हैं कि यह पर्व इस साल कब मनाया जाएगा।

कब है छठ पूजा? (Kab Hai Chhath Puja 2024 Date)

हर साल कार्तिक माह (kartik maah) के शुक्ल पक्ष की छष्ठी तिथि को रखे जाने वाले छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के व्रत की शुरुआत चतुर्थी तिथि से होती है, जिसका समापन सप्तमी तिथि पर होता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत इस साल मंगलवार 5 नवंबर, 2024 से हो रही है, जिसका समापन शुक्रवार 8 नवंबर, 2024 को होगा। वहीं कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की छष्ठी तिथि की शुरुआत 7 नवंबर की सुबह 12 बजकर 41 मिनट से हो रही, जो 8 नवंबर की सुबह 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक इस बार छठ पूजा (Chhath Puja Kab Hai) 7 नवंबर को है और इसी दिन शाम के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

छठ पूजा कैलेंडर (chhath puja calendar 2024)

  • छठ पूजा का पहला दिन- नहाय-खाय- 5 नवंबर 2024, मंगलवार 
  • छठ पूजा का दूसरा दिन- खरना- 6 नवंबर 2024, बुधवार
  • छठ पूजा का तीसरा दिन- संध्या अर्घ्य- 7 नवंबर 2024, गुरुवार
  • छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन- उषा अर्घ्य- 8 नवबंर 2024, शुक्रवार

कहां मनाया जाता है छठ पूजा का त्योहार? (Where is celebrated Chhath Puja festival)

छठ पूजा का पावन पर्व खासतौर पर बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) और बंगाल (Bengal) में मनाया जाता है। इन जगहों पर इस पर्व की धूम कई दिनों पहले से देखने के मिलने लगती है। 

यह भी पढ़ें… Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर भद्रा का साया, इन 12 नामों से करें व्रत शुरू; पति पर नहीं आएगी आंच

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 20:02 IST, October 14th 2024