अपडेटेड 5 January 2026 at 14:42 IST

Budh Gochar 2026: बुध का मकर में गोचर लेकर आएगा कई राशियों के लिए 'गोल्डन टाइम', मिलेगी जबरदस्त सफलता

बुध का मकर राशि में गोचर कई राशियों के लिए सफलता, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है। यह समय सही फैसले लेने, मेहनत करने और अपनी काबिलियत दिखाने का है।

budh gochar 2026 mercury transit in Capricorn lucky zodiac signs will get success in life
बुध गोचर 2026 | Image: Freepik

Mercury Transit In Capricorn 2026: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत खास माना गया है। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। यह ग्रह हमारी बुद्धि, सोचने-समझने की क्षमता, वाणी, बातचीत, शिक्षा, लेखन, व्यापार, सौदेबाजी और करियर से जुड़ा होता है। 17 जनवरी 2026 को बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का यह गोचर कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। खासतौर पर कुछ राशियों के लिए यह समय किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं, किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर करियर को मजबूत बनाने वाला रहेगा। कामकाज में आपकी सोच साफ और व्यावहारिक होगी। ऑफिस या बिजनेस में आपकी बातों को महत्व मिलेगा। जो लोग नौकरी बदलने, प्रमोशन या नई जिम्मेदारी की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। मेहनत का अच्छा फल धीरे-धीरे मिलने लगेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का मकर गोचर धन और शिक्षा के मामले में लाभकारी रहेगा। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश या भविष्य की किसी योजना को लेकर जो उलझन थी, वह दूर होगी। छात्रों के लिए यह समय अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा। परिवार में आपकी समझदारी की तारीफ होगी।

Uploaded image

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए यह गोचर बेहद शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि बुध आपकी राशि के स्वामी हैं। आपकी सोचने-समझने की शक्ति तेज़ होगी। बिजनेस, मीडिया, लेखन, कम्युनिकेशन, मार्केटिंग या सेल्स से जुड़े लोगों को खास फायदा मिलेगा। आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं और पुराने प्रयास सफल हो सकते हैं।

Advertisement

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह समय क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्तों में साफ़-साफ़ बातचीत होगी। कामकाज में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह निभाएंगे। संतान से जुड़ी कोई खुशी या शुभ समाचार मिलने के योग हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर खास तौर पर शुभ माना जा रहा है। आपकी सोच और बोलने का तरीका पहले से ज्यादा प्रभावशाली होगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। करियर, बिजनेस और पैसों से जुड़े फैसले आपके पक्ष में जा सकते हैं। आत्मविश्वास बढ़ेगा और लंबे समय से अटके काम आगे बढ़ेंगे।

Advertisement

बुध का मकर राशि में गोचर कई राशियों के लिए सफलता, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है। यह समय सही फैसले लेने, मेहनत करने और अपनी काबिलियत दिखाने का है। अगर आप इन राशियों में से हैं, तो आने वाले दिनों का पूरा लाभ उठा सकते हैं और ऐसे में अपनी सोच को सकारात्मक ही रखें।

यह जरूर पढ़ें: Shani Gochar 2026: शनि बदलेंगे अपनी चाल, जानें किन राशियों पर बना रहेगा आशीर्वाद; मिलेगी तरक्की

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 14:42 IST