अपडेटेड 28 December 2025 at 09:21 IST

Budh Gochar 2025: नए साल में बुध के गोचर से इन 5 राशियों को मिलेगा मनचाहा वर, बिजनेस में मिलेगी बड़ी सफलता

Budh Gochar 2025: नए साल में बुध का गोचर होने वाला है और इससे कुछ राशियों को बड़ी सफलता मिल सकती है और बिजनेस में लाभ होने की भी संभावना है। अब ऐसे में किन राशि वालों के लिए उत्तम फलदायी माना जा रहा है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Budh Gochar 2025
Budh Gochar 2025 | Image: Freepik

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुधदेव को बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक माना जाता है। जब भी बुध अपनी राशि बदलते हैं तो इसका असर व्यक्ति के दैनिक जीवन पर पड़ता है। इससे आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता है। बुध के अपनी राशि बदलने से इसका असर हमारी निर्णय क्षमता और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। साल 2025 की शुरुआत के साथ ही बुध देव अपनी चाल से कई राशियों के भाग्य के द्वार खोलने वाले हैं। 

वहीं नए साल में बुध के गोचर से कुछ राशि वालों को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और तरक्की मिल सकते है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

बुध गोचर से मिथुन राशि वालों को लाभ

मिथुन राशि के स्वामी खुद बुध देव हैं, इसलिए इस गोचर का सबसे सकारात्मक प्रभाव इसी राशि पर देखने को मिलेगा। अगर आप काफी समय से किसी नए बिजनेस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, तो 2025 आपके लिए शानदार रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा।

बुध गोचर से कन्या राशि वालों को लाभ

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर आर्थिक मजबूती लेकर आ रहा है। बुध आपकी राशि के भी स्वामी हैं, जो आपको सभी काम में सफलता दिलाएंगे। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी और उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Suryadev Stotra: कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्ति से लेकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए करें सूर्यदेव के इस स्तोत्र जाप, जानें सही नियम

बुध गोचर से तुला राशि वालों को लाभ

तुला राशि वालों के लिए बुदिद गोचर सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आया है। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद फायदेमंद रहेगा। अचानक कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी।

Advertisement

बुध गोचर से धनु राशि वालों को लाभ

बुध गोचर से धनु राशि वालों को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस राशि के जातक बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का दान जरूर करें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 09:08 IST