अपडेटेड 22 October 2025 at 10:24 IST

Bhai Dooj 2025: 'आरती की थाली, कुमकुम से तिलक'...इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर मनाएं 'भाई दूज' का पर्व

Bhai Dooj 2025 Wishes In Hindi: भाई दूज हिंदू समाज का एक प्रमुख त्योहार है। भाई-दूज को दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन का प्रतीक है। इस खास मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं बोल सकते हैं।

Bhai Dooj
Bhai Dooj | Image: Unsplash
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bhai Dooj 2025 Status In Hindi: हिंदू पौराणिक मान्यता के अनुसार भाई-दूज दिवाली के पांच दिवसीय महापर्व का अंतिम दिन होता है। इस खास मौके पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना करती हैं। यह त्योहार प्रतेक भाई-बहन में प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। इस मौके पर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन भी देता है। खबरों के अनुसार इस साल भाई-दूज का त्योहार 23 अक्टूबर 2025, को पूरे देश में मनाया जाएगा। भाई-दूज के मौके पर पर भाई और बहन एक-दूसरे को खूबसूरत मैसेज और कोट्स की माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा भाई-दूज की शायरी लेकर आए हैं।

1. चंदन का टीका नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की बधाई !

2. बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार !
भाई दूज की बधाई !

3. भाई दूज पर आप दीर्घायु हो, ऐसी मेरी कामना है।
आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisement

4. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
शुभ हो भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं !

5. आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं 
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं 
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisement

6. ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है भाई
न देना उसे कोई कष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाई दूज 2025 !

7. बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

8. बहन चाहे भाई का प्यार नहीं, चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार !
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !


9. भाई बहन सदा रहे पास
दोनों में अटूट प्यार रहे
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

10. सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार!

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025 Katha: भाई दूज के दिन इस एक कथा के बिना अधूरा है तिलक, जानें क्या है यमुना और यमराज से जुड़ी ये कहानी

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 10:24 IST