अपडेटेड 23 January 2026 at 14:43 IST

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर करें तुलसी के ये 5 खास उपाय, मां सरस्वती की बरसेगी कृपा, सफलता चूमेगी कदम

बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है। इस दिन ज्ञान, विद्या, बुद्धि और एकाग्रता की आराधना की जाती है। अगर आप बसंत पंचमी पर तुलसी के ये 5 उपाय करेंगे तो पढ़ाई और करियर में बड़ी कामयाबी मिलेगी।

Tulsi upay Basant Panchami
बसंत पंचमी पर आज करें तुलसी के ये खास उपाय | Image: AI

Basant Panchami 2026: आज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। यह पावन पर्व 'मां सरस्वती' ज्ञान, विद्या, बुद्धि और कला की देवी को समर्पित है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ सरल और आसान उपाय करने से मां सरस्वती बहुत प्रसन्न हो जाती है। इन उपायों से बच्चों का पढ़ाई में फोकस बढ़ता है, याद करने की शक्ति मजबूत होती है, करियर में तरक्की मिलती है और घर-परिवार में समृद्धि आती है।

तुलसी से जुड़े खास उपाय  

  • तुलसी की मंजरी चढ़ाएं: मां सरस्वती को तुलसी की मंजरी (फूल या बीज) अर्पित करें। इससे मन शांत रहता है और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ रचनात्मक कामों में भी ध्यान केंद्रित होता है।
  • पूजा के बाद तुलसी पत्ता खाएं: सरस्वती पूजा के बाद प्रसाद के रूप में एक तुलसी का पत्ता जरूर खाएं। मान्यता है कि इससे वाणी मधुर होती है और बुद्धि तेज रहती है।
  • तुलसी की जड़ की मिट्टी से तिलक लगाएं: तुलसी के पौधे की जड़ से थोड़ी मिट्टी लेकर माथे पर तिलक लगाएं। यह उपाय विद्या प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करता है।  
  • शाम को तुलसी के पास घी का दीया जलाएं: तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं। 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें और तुलसी की 7 परिक्रमा करें। इससे मानसिक शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।
  • तुलसी पर पीला धागा बांधें: अगर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा या करियर में रुकावट आ रही है, तो तुलसी के पौधे पर छोटा पीला धागा बांधें। अपनी मनोकामना मन में कहें। इससे एकाग्रता बढ़ती है और मन रुचि के साथ पढ़ाई में लगता है।

ये सभी उपाय बहुत ही सरल हैं और घर पर आसानी से किए जा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी पर इन उपायों को करने से मां सरस्वती की खास कृपा मिलती है, जिससे ज्ञान, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आज के दिन मां सरस्वती के सामने पढ़ाई का सामान रख कर पूजा करने से भी बच्चों को मां का आशिर्वाद मिलता है। किताबें, कॉपी और पेन जैसी शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं को पूजा स्थल पर रखकर आशीर्वाद लें। इसके अलावा, बच्चों को पीले कपड़ें पहनाएं और खीर, केसरिया चावल जैसे पीले व्यंजन खिलाएं, क्योंकि पीला रंग शुभ माना जाता है।   

यह भी पढ़ें : दिल्ली के इन इलाकों में जल संकट, 13 दिन तक नहीं आएगा पानी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 14:43 IST