अपडेटेड 23 January 2026 at 11:52 IST

Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में जल संकट, 13 दिन तक नहीं आएगा पानी; लिस्‍ट में देखिए कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं? नोट कर लें हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 फरवरी तक पानी नहीं आएगा। इसी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने अलर्ट जारी किया है। यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों में आपका इलाका शामिल है या नहीं? पूरी लिस्ट।

Follow : Google News Icon  
Delhi water crisis
दिल्ली में पानी का बड़ा संकट | Image: X/ Pixabay/ @CSEINDIA

Delhi Jal Board Alert: दिल्ली में रह रहे लाखों परिवारों के लिए बुरी खबर है कि। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने चेतावनी दी है कि कच्चे पानी की सप्लाई में रुकावट के चलते शहर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 फरवरी तक पानी की भारी कमी रहेगी। यानी आने वाले 13 दिनों तक यहां पानी नहीं आएगा। इसके पीछे हरियाणा से कम पानी आना, यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ना और DSB नहर से पानी न मिलना कारण बताया जा रहा है।

दिल्ली के 6 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) प्रभावित हैं, जिनमें वजीराबाद, हैदरपुर फेज-1 और 2, बवाना, नांगलोई, द्वारका और चंद्रावल शामिल हैं। DJB ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, वजीराबाद WTP मंगलवार (20 जनवरी) सुबह 9 बजे से पूरी तरह से बंद है, जिससे शहर की करीब 45 प्रतिशत पानी सप्लाई ठप हो गई है। इस दौरान कई इलाकों में पानी कम प्रेशर से आएगा या बिल्कुल नहीं आएगा। बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और बर्बादी रोकें। DJB ने प्रभावित क्षेत्रों की पूरी लिस्ट जारी की है। जिसमें उन इलाकों के नाम लिखे हैं जहां 4 फरवरी तक पानी नहीं आएगा।  

दिल्ली के इन इलाकों में 13 दिन नहीं आएगा पानी 

हैदरपुर WTP-1  

पीतमपुरा, शालीमार बाग, लॉरेंस रोड
सरस्वती विहार, सैनिक विहार, मंगोलपुरी
पीरागढ़ी, बुध विहार, सुल्तानपुरी
अवंतिका, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन
सुभाष नगर, हरि नगर, वेस्ट जोन
कीर्ति नगर, मायापुरी, इंद्रलोक
टोडापुर, रोहिणी सेक्टर 29, सेक्टर 23 (MES इलाका) और किराड़ी

हैदरपुर WTP-2

रोहिणी सेक्टर- 7, सेक्टर- 11, सेक्टर- 17, सेक्टर- 18, सेक्टर- 19
प्रशांत विहार, मधु विहार, मंगोलपुरी
पश्चिम विहार, मायापुरी, जनकपुरी
तिलक नगर, दिल्ली कैंट, पालम
डीयर पार्क, महिपालपुर, सागरपुर
बसंत विहार, सदर बाजार

Advertisement

बवाना WTP

सुल्तानपुर डबास, कुतुबगढ़, कराला
बवाना क्षेत्र और BPS कमांड एरिया

द्वारका WTP के क्षेत्रों में द्वारका के सभी सेक्टर और आसपास की कॉलोनियां
IGI एयरपोर्ट

Advertisement

वजीराबाद और चंद्रावल WTP

मजनू का टीला, ISBT
NDMC इलाके, ITO, लोकनायक अस्पताल
डिफेंस कॉलोनी, CGO कॉम्प्लेक्स, राजघाट
रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग
आजादपुर, वजीरपुर, मॉडल टाउन
जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन
ग्रेटर कैलाश, दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके, बुराड़ी

पानी के टैंकर के लिए हेल्पलाइन नंबर

DJB ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सुधार होते ही सप्लाई सामान्य होगी। पानी के टैंकर की जरूरत पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 1916,  23527679 और 23634469 पर कॉल करें। यमुना की प्रदूषण समस्या लंबे समय से चली आ रही है, जो हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी बंटवारे के मुद्दे से जुड़ी है। दिल्ली में पानी के अपडेट के लिए दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Vaishno Devil:बर्फबारी और भारी बारिश के चलते रोकी गई वैष्णों देवी यात्रा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 11:52 IST