अपडेटेड 23 January 2026 at 09:54 IST

Vaishno Devi Snowfall: बर्फबारी और भारी बारिश के चलते रोकी गई वैष्णों देवी यात्रा, नए रजिस्ट्रेशन भी बंद

Vaishno Devi Yatra: त्रिकुटा पहाड़ियों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के कारण वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। नए रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते फैसला लिया गया।

Follow : Google News Icon  

Vaishno Devi Yatra Registrations Closed: जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। मौसम की खराबी से यात्रा वाले रास्ते पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा है। वहीं, ताजा जानकारी मिली है कि नए रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है। यह फैसला श्रद्धालुओं की जान-माल की रक्षा के लिए लिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की चेतावनी दी है।

कश्मीर में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

बर्फभारी को लेकर बात की जाए तो, कश्मीर में हो रही बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी है। वैष्णो देवी भवन पर भी बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के कई पर्यटन स्थलों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों की संख्या में तेजी देखने को मिली। मौसम विभाग श्रीनगर के मुताबिक, यह बदलाव लंबे शुष्क मौसम के बाद राहत लेकर आया है।

त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी भवन पर बर्फबारी से भवन का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है। श्रद्धालु इस दिव्य दृश्य का आनंद ले रहे हैं।

पहाड़ों पर पर्यटन बढ़ा, यात्रियों को सलाह

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी जगह पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। स्थानीय होटल और ट्रैवल एजेंसियों को बुकिंग में उछाल देखने को मिल रहा है। किसानों को भी इस बर्फबारी से फायदा पहुंच रहा है क्योंकि फसलों को जरूरी नमी मिल रही है, जिससे खेतीबाड़ी मजबूत होगी।

Advertisement

फिलहाल अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। हालांकि, मुगल रोड और जोजिला पास पर यातायात प्रभावित हुआ है ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि मौसम की जानकारी लेकर ही सफर शुरू करें। तापमान की बात की जाए तो श्रीनगर में दिन का तापमान लगभर 9 डिग्री और गुलमर्ग में 1 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बारिश, तेज हवाओं से मिली प्रदूषण में राहत

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 09:38 IST