अपडेटेड 14 June 2024 at 17:07 IST
Bada Mangal Upay: शत्रुओं से मुक्ति से मनोकामनापूर्ति तक, साल के आखिरी बड़ा मंगल पर करें ये उपाय
हनुमान जी का दूसरा नाम सकंट मोचन हैं। ऐसे में अगर उनको समर्पित बड़ा मंगल पर आप उनसे जुड़े कुछ उपायों को करते हैं, तो आपको जीवन में कई फायदे हो सकते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 4 min read

Bada Mangal Upay 2024: धार्मिक मान्यता के मुताबिक अमरत्व और चिरंजीवी का वरदान प्राप्त करने वाले कलयुग के सिद्ध देव हनुमान जी की पूजा अर्चना करने मात्र से व्यक्ति के जीवन से बड़ी से बड़ी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। इन्हें मंगलवार का दिन समर्पित किया गया है। वहीं अगर किसी को बजरंगबली की विशेष तौर पर पूजा करनी हो तो उसे जेष्ठ माह में करना चाहिए, क्योंकि इस महीने के सभी मंगलवार का महत्व बाकियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाते हैं।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक जेष्ठ माह हनुमान जी को अतिप्रिय है। यही वजह है कि इस महीने में पड़ने वाले सभी मंगल वार संकट मोचन की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। इस महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगवार के नाम से जाना जाता है। वहीं आखिरी वाले को बुढ़वा मंगलवार के नाम से जाना जाता है। इस दिन पूजा पाठ के साथ कुछ उपायों को करना आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगा।
कब है बुढ़वा मंगलवार?
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष के मंगलवार को बुढ़वा मंगल वार मनाया जाता है। इसे कई लोग बड़ा मंगल के नाम से भी जानते हैं। इस साल यह 18 जून 2024 दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन बजरंगबली के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। वहीं अगर आपका जीवन कष्टों से भरा हुआ है शत्रु परेशान करते हैं, तो आपको इस दिन कुछ खास उपायों को करना चाहिए। बजरंगबली की कृपा से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।
बुढ़वा मंगल पर करें ये उपाय, जीवन से कष्ट होंगे दूर
इस उपाय से मंगल का नकारात्मक प्रभाव होगा शांत
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल का नकारात्मक प्रभाव चल रहा है, तो उसे साल के आखिरी और बड़ा मंगल के दिन मिट्टी से बनी चीजों का दान जरूर करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल को गर्म ग्रह माना जाता है। ऐसे में जब आप ठंडी चीजों का दान करते हैं, तो इससे मंगल का सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ने लगता है। साथ ही इस उपाय से मंगलिक दोष से भी मुक्ति मिलती है।
Advertisement
शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए
हर किसी के जीवन में कई ऐसे लोग होते हैं, जो उनसे मन ही मन कुंठित यानी दुश्मनी करते रहते हैं और जलन की भावना रखते हैं और जब ईर्ष्या की भावना बढ़ जाती है, तो वह अहित करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके जीवन में भी ऐसा कोई है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर और चोला चढ़ाएं। ऐसा करने पर पुण्य फल की प्राप्ति होती है और साथ ही शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।
मनोकामनापूर्ति के लिए
अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा या मनोकामना है जिसे आप चाहते हैं जल्द से जल्द पूरी हो जाए। तो इसके लिए साल में एक बार आने वाला बुढ़वा मंगल के दिन आपको एक उपाय करना है। इसके लिए आप इस दिन सुबह नहा धो लें। फिर सरसों के तेल का दीया, मीठा पान और 18 लौंग की तैयार की गई माला लेनी है। इसके बाद इन सभी चीजों को लेकर किसी भी हनुमान मंदिर पहुंचे और लौंग की माला हनुमान जी को अर्पित करें, दीया जलाएं और उन्हें मीठे पान का भोग लगाएं। इसके बाद 3 बाल हनुमान चालीसा का पाठ करें और सच्चे दिन से अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें। ऐसा करने पर आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे और मनोकामना पूरी होगी।
Advertisement
ग्रहों की शांति के लिए
वहीं अगर किसी की कुंडली में ग्रह परेशान कर रहे हैं, तो इस दिन बंदरों को भुने चने और गुड़ खिलाएं, अपने बड़े भाई-बहन की सेवा करें। इसके अलावा इस दिन साबुत मसूर की दाल का दान करें। ऐसा करने पर कुंडली में उग्र ग्रह शांत होंगे।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 17:00 IST