अपडेटेड 15 April 2025 at 18:11 IST

दांतों के बीच में जीभ का कटना शुभ या अशुभ? जानें

Astro Tips In hindi: क्या आपकी भी कभी ना कभी अपने दांतों से अपनी ही जीभ कटी होगी। अगर हां, तो जानते हैं इसके पीछे क्या अर्थ है।

white tongue causes in hindi
दांतों के बीच में जीभ का कटना शुभ या अशुभ? जानें | Image: freepik

Astro Tips In hindi: अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोगों की अचानक से जीभ कट जाती है। यह एक आम दुर्घटना भी हो सकती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे एक गंभीर दुर्घटना भी मानते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए इसके पीछे क्या अर्थ छिपा है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति की अगर जीभ कट जाए तो इसका क्या अर्थ है। पढ़ते हैं आगे...

जीभ काटने के पीछे का अर्थ 

  • बता दें, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि गलती से जीभ कट जाती है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि कोई खतरा आपके आसपास मौजूद है। ऐसे में यूनिवर्स आपको चेतावनी देता है कि आपको सतर्क होने की जरूरत है।
  • जब किसी व्यक्ति की जीभ कटती है तो ये इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि आपके जीवन में आत्म अनुशासन की कमी हो रही है। ऐसे में आपको अपनी गलतियों से सीखने की जरूरत है और खुद को आगे बढ़ाने की भी जरूरत है।
  • यदि व्यक्ति की अचानक से जीभ कट जाए तो इसका मतलब यह भी है कि अब आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल करने की जरूरत है और अपनी बातों पर लगाम लगाने की जरूरत है। ऐसा तब भी होता है जब आप अपने किसी राज को दूसरे को बताते हैं।
  • जीभ कटने का एक मतलब यह भी है कि आप शायद किसी से झूठ बोल रहे हैं और आपके आसपास के लोगों के साथ आपको ईमानदार रहने की जरूरत है।
  • जब किसी व्यक्ति की जीभ कट जाती है तो यह इस तरफ इशारा करता है कि आपकी लाइफ में बहुत ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा बढ़ गई है, जिससे आपको बाहर निकलने की जरूरत है और नई शुरुआत करने की भी जरूरत है।  

नोट - हालांकि जीभ कटने के अलग-अलग मतलब हो सकते हैं। ऐसे में आपकी आदत और लाइफ पर निर्भर करता है कि आप किसी स्थिति में हैं और आपको क्या फैसला लेने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - गर्मियों में गर्म पानी पी सकते हैं? जानें ठंडा या गर्म पानी कौन-सा सही

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 18:11 IST