अपडेटेड 13 May 2025 at 16:27 IST

हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकालती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय: PM मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: @BJP4India

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। वहां से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो उसे सुनकर दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं।

उन्होंने आगे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के लिए जवानों को सराहा और कहा कि कैसे उस एक्शन से पूरा पाकिस्तान हिल गया था। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब सनसनाती हुई हमारी मिसाइलें निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को केवल यही सुनाई देता है - भारत माता की जय’।

पीएम मोदी ने बढ़ाया भारतीय जवानों का हौसला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कैसे बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन हमारे सशक्त एयरडिफेंस के सामने सारे ढेर हो गए। उन्होंने देश के सभी एयरबेस से जुड़ी लीडरशिप और एयरवॉरियर की दिल से सराहना की और कहा कि उन्होंने बहुत शानदार काम किया है।

पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहते हैं कि ‘आतंक के खिलाफ हिंदुस्तान की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है कि अब आतंकी हमला हुआ तो भारत और पक्का जवाब देगा। सर्जिकल स्ट्राइक में देखा, एयरस्ट्राइक में देखा और अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है’। 

Advertisement

'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'

उन्होंने आगे बताया कि 'कैसे देश में अब तीन सूत्र तय कर लिए गए हैं। पहला ये कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो वो अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देगा। दूसरा ये कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। तीसरा ये कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे'।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक केवल एक ही बात गूंजती है और वो है भारत माता की जय’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश', आदमपुर एयरबेस में बोले PM मोदी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:27 IST