अपडेटेड 16 May 2025 at 14:20 IST
'भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश', आदमपुर एयरबेस में बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी भारत की ओर बुरी नजर उठाएगा, उसका अंजाम सिर्फ एक ही होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश। प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने देश की सुरक्षा नीति और सैन्य संकल्प का मजबूत संदेश दिया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

पहलगाम हमले के बदले में इंडियन ऑर्मी के शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सैन्य कार्रवाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाया और राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत राष्ट्रवादी भावना से करते हुए कहा,'जय घोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए कुछ करना चाहता है।' उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी भारत की ओर बुरी नजर उठाएगा, उसका अंजाम सिर्फ एक ही होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश। प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने देश की सुरक्षा नीति और सैन्य संकल्प का मजबूत संदेश दिया।
पीएम मोदी ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा, 'भारत माता की जय से दुश्मन का कलेजा कांपता है। आपने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं, यह देश के हर नागरिक की आत्मा की आवाज है। यह मैदानों में भी गूंजती है और मिशन में भी।' प्रधानमंत्री के इस संबोधन को देशभर में एक दृढ़ और प्रेरणादायक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' की रणनीतिक सफलता के बाद भारत की आक्रामक सैन्य नीति और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
भारत पर आंख उठाने वालों का एक ही अंजाम होगा...
आदमपुर एयरबेस से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जब हमारी बेटियों का सिंदूर छिना गया, तब हमें आतंकियों के नापाक इरादों को कुचलने की ज़रूरत पड़ी। हमारे संघर्ष का उद्देश्य केवल आतंकवादियों को जवाब देना नहीं था, बल्कि उन अड्डों को नष्ट करना था, जहां से आतंक की ताकतें भारतीय समाज में जहर घोलने की साजिश रचती थीं। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया और 9 आतंकवादी ठिकाने बर्बाद कर दिए। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। यह हमारी ताकत और संकल्प को दर्शाता है। अब आतंकियों के आकाओं को यह अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि भारत की ओर आंख उठाने वालों का एक ही अंजाम होगा ताबाही, विनाश और महाविनाश।' इस बयान में पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की बहादुरी को सराहा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की ठोस नीति का परिचय दिया।
आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति सख्त
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारे ड्रोन और हमारी मिसाइलें इस कदर प्रभावशाली हैं कि पाकिस्तान को इस बारे में सोचते हुए कई रातों तक नींद नहीं आएगी। हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों पर घुसकर और उन्हें खत्म करके यह साबित कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति सख्त है। हम आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचलते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद के भरोसे जीता है, लेकिन हम उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे।' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के अलावा हमारे कई अन्य एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के नाकाम और नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे। पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी, एयरक्राफ्ट और मिसाइलें हमारी सशक्त एयर डिफेंस प्रणाली के सामने पूरी तरह से नष्ट हो गए।' इसमें पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत और पाकिस्तान के आतंकवादी प्रयासों को नाकाम करने के भारत के संकल्प को दर्शाया।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:52 IST