अपडेटेड 7 June 2024 at 20:56 IST
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की टाइमिंग हुई फाइनल, अब 9 जून को इस समय होगी ताजपोशी
New Government Formation: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की टाइमिंग फाइनल हो गई है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

New Government Formation: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की टाइमिंग फाइनल हो गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
9 जून और 10 जून के लिए पाबंदी
दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन, पैराग्लाइडर्स या ऐसी कोई भी चीज उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। 9 जून और 10 जून के लिए पाबंदी लगाई गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने आदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के चलते आदेश जारी किया गया है। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
राष्ट्रपति ने महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मुझे निमंत्रित किया- पीएम मोदी
इससे पहले PM मोदी ने कहा- 'चुनाव में हम लोगों को दौड़ धूप रहती है। मीडिया के साथियों को भी रात-दिन दौड़ना पड़ता है। आप लोगों ने भी बहुत कष्ट उठाया है। युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली ये लोकसभा है। आजादी के अमृत महोत्सव का ये पहला चुनाव है। अमृतकाल के 25 वर्ष हैं। 2047 तक देश जब आजादी की शताब्दी मनाता होगा, एक प्रकार से उन सपनों को साकार करने का एक बहुत महत्वपूर्ण बढ़ावा ये 18वीं लोकसभा है।'
उन्होंने आगे कहा- ' एनडीए सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का देशवासियों ने आदेश दिया है, अवसर दिया है। देशवासियों का फिर से एक बार ये अवसर देने के लिए हृदय से आभार। देशवासियों को विश्वास देता हूं, पिछले दो कार्यकाल में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ-साफ नजर आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय। 18वीं लोकसभा में भी, हमारे पांच साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति के साथ, उतने ही समर्पण भाव से देश की आशा-आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। राष्ट्रपति ने महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मुझे निमंत्रित किया।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 June 2024 at 20:35 IST