अपडेटेड 21 January 2024 at 16:52 IST

समंदर में डुबकी, फिर बाल्टी से स्नान...रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे PM मोदी जब भक्ति में हुए लीन, VIDEO

PM Modi Tamil Nadu News: PM मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तमिलनाडु के अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करते हुए दिखे हैं।

PM Narendra modi Arulmiku Ramanathaswamy Temple
रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे PM मोदी | Image: PM Modi Twitter

Tamil Nadu News: PM मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तमिलनाडु के अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करते हुए दिखे हैं। इससे पहले उन्होंने समुद्र में डुबकी लगाई और फिर एक बाल्टी भर पानी से स्नान करते हुए भी दिखे।

आपको बता दें पीएम मोदी ने इससे पहले रामेश्वरम और तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी। ये भी बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

वीडियो में पूजा करते दिखे पीएम मोदी

वीडियो में उन्हें रुद्राक्ष-माला पहने और 'अग्नितीर्थ' समुद्र तट पर पवित्र स्नान करते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी को तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा करते देखा गया। क्लिप में दिखाया गया है कि उन्होंने मंदिर में आयोजित भजनों में भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा- ‘मैं कल अरुल्मिकु रामनाथस्वामी मंदिर की अपनी यात्रा को कभी नहीं भूलूंगा। मंदिर का कण-कण कालजयी भक्ति से परिपूर्ण है।’

इस मंदिर का क्या महत्व है?

इस शिव मंदिर का संबंध रामायण से भी है, क्योंकि यहां स्थित शिवलिंग की स्थापना भगवान राम ने की थी। भगवान राम और देवी सीता ने यहां प्रार्थना की थी। आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामायण से संबंधित मंदिरों का पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

Advertisement

धनुषकोडी से भी सामने आई थी तस्वीरें

इससे पहले तमिलनाडु के धनुषकोडी से सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी ने पहले अरिचल मुनाई प्वाइंट पर फूल चढ़ाए, फिर हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इसके बाद समुद्र किनारे गए और यहां उन्होंने भगवान सूर्य को नमस्कार किया। वहीं, प्रधानमंत्री शनिवार, 20 जनवरी को श्री रंगनाथस्वामी मंदिर भी पहुंचे थे और यहां दर्शन पूजन किया। उन्होंने उस मंदिर में रामायण की चौपाइयां भी सुनीं, जहां महान कंबन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी रामायण प्रस्तुत की थी। यह तथ्य इसे और अधिक उल्लेखनीय बनाता है।

ये भी पढ़ेंः सदियों पुरानी बनावट पर किया जा रहा राम मंदिर का निर्माण, क्या है नागर शैली जिसकी खूब हो रही चर्चा?

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 January 2024 at 16:42 IST