अपडेटेड 18 March 2024 at 16:25 IST

'मैं आपके पास आज प्रार्थना करने आया हूं', कर्नाटक की जनसभा में PM मोदी ने क्यों कही ये बात?

Karnataka News: पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनसभा को संबोधित किया।

PM Modi Hails Festival Of Democracy
PM Modi Hails Festival Of Democracy | Image: ani

Karnataka News: पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपको कर्नाटक की 28 की 28 सीटें बीजेपी एनडीए को देने के लिए मैं आज आपसे प्रार्थना करने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा- '400 पार में कर्नाटक के मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका है।'

'ये सीन भ्रष्ट इंडी गठबंधन की नींद 'चुरा' लेगा'

PM मोदी ने कहा- 'यह मैदान अपार ऊर्जा से भरा हुआ लगता है, ऐसा आपका उत्साह रहा है। प्यार, खुशी और आशीर्वाद का यह माहौल कर्नाटक में भाजपा के प्रति मजबूत समर्थन का प्रमाण है। यकीनन ये सीन भ्रष्ट इंडी गठबंधन की नींद 'चुरा' लेगा।'

उन्होंने आगे कहा- 'विकसित भारत के लिए... 400 पार, विकसित कर्नाटक के लिए... 400 पार, गरीबी कम करने के लिए... 400 पार, आतंक पर प्रहार करने के लिए... 400 पार, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए... 400 पार, किसानों की समृद्धि के लिए... 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए... 400 पार, अबकी बार 400 पार।'

'कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं'

प्रधानमंत्री ने कहा- 'कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है।  कांग्रेस का पहला हथकंडा है - झूठ बोलो। बड़े-बड़े झूठ बोलो। कांग्रेस की दूसरा हथकंडा है - अपने झूठ को ढकने के लिए, नए झूठ बोलो। कांग्रेस का तीसरा हथकंडा है - जब पकड़े जाओ, तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ दो।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'कांग्रेस की मंशा कभी काम की नहीं होती। कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है- लोगों को लूटना, अपनी जेबें भरना। सुनिश्चित करें कि आप कर्नाटक की प्रत्येक सीट से मोदी के 'विकास राजदूत' को चुनें। सुनिश्चित करें कि आप उन 'विकास दूतों' को दिल्ली भेजें। मैं आपसे कर्नाटक की सभी 28 सीटें भाजपा-एनडीए को देने का आग्रह करता हूं।'

PM मोदी ने कहा- 'हाल ही मैं कांग्रेस के सांसद ने देश को एक बार फिर बांटने का बयान दिया है। ऐसे सांसद को पार्टी से निकालने फेंकने के बजाय, कांग्रेस उसका बचाव कर रही है। कर्नाटक ऐसी राजनीति और षड्यंत्र को कभी सफल नहीं होने देगा। कांग्रेस को इस चुनाव में चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में EC, 6 राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के DGP हटाए

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 15:58 IST