अपडेटेड 7 October 2025 at 19:32 IST

PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को 73वें जन्मदिन पर दी बधाई; मैसेज में लिखी ऐसी बात, डोनाल्ड ट्रंप का फिर ठनकेगा माथा!

PM Modi and Putin: इसके अलावा रूसी प्रेसिडेंट के अगले महीने भारत आने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी काफी उत्साहित दिखे हैं। उन्होंने इस बातचीत में प्रेसिडेंट पुतिन से यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। पुतिन के भारत आने और उनका प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वागत की बात कहने पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चिंतित हो सकते हैं।

PM Modi and Putin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी प्रेसिडेंट पुतिन (फाइल फोटो) | Image: Narendra Modi/X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

PM Modi and Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और अपने मित्र व्लादिमीर पुतिन को फोन करके उनके जन्मदिन की बधाई दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रूसी प्रेसिडेंट ने 73वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उन्हें यह बधाई दी है और उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना की है।

इसके अलावा रूसी प्रेसिडेंट के दिसंबर में भारत आने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी काफी उत्साहित दिखे हैं। उन्होंने इस बातचीत में प्रेसिडेंट पुतिन से यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। पुतिन के भारत आने और उनका प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वागत की बात कहने पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चिंतित हो सकते हैं। 

ट्रंप नहीं चाहते हैं कि पीएम मोदी या भारत अभी रूस या पुतिन के साथ कोई सहयोग या खासकर तेल की खरीदारी करें। ट्रंप का मानना है कि इससे रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध में फायदा होता है। यहां बता दें कि रूस से कच्चे तेल की खरीदारी को लेकर भारत से ट्रंप पहले से ही नाराज हैं और अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ भी इंडिया पर थोपा है। 

राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक - पीएम मोदी 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना की।

Advertisement

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

भारत की अपनी यात्रा पर क्या बोले थे पुतिन

 बीते दिनों रूसी प्रेसिडेंट पुतिन ने दिसंबर में अपनी भारत यात्रा को लेकर कहा था कि वे दिसंबर की शुरुआत में भारत की अपनी यात्रा को लेकर आशान्वित हैं। वे अपने प्रिय मित्र और रूस के भरोसेमंद साझेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 'बिहार के नौजवान और महिलाएं NDA सरकार की प्राथमिकता...', कौशल दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 19:07 IST