अपडेटेड 4 October 2025 at 14:42 IST

'बिहार के नौजवान और महिलाएं NDA सरकार की प्राथमिकता...', कौशल दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के नौजवानों और महिलाएं NDA सरकार की प्राथमिकता हैं।

PM Modi
PM Modi | Image: ANI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 4 अक्टूबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में TI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सालों पहले हमारी सरकार ने ITI छात्रों के लिए व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की नई परंपरा शुरू की थी। आज इसी परंपरा की एक और कड़ी के साक्षी हम सभी बन रहे हैं। मैं भारत के कोने-कोने से हमारे साथ जुड़ने वाले सभी युवा ITI छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है।

नौजवान-महिलाएं NDA सरकार की प्राथमिकता- PM

उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का यह मेगा कार्यक्रम है। यह दिखाता है कि NDA सरकार बिहार के नौजवानों को, महिलाओं को कितनी प्राथमिकता दे रही है। भारत ज्ञान और कौशल का देश है। यही बौद्धिक शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब यह ज्ञान और कौशल देश की आवश्यकताओं से जुड़ जाती हैं, तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है।

'बिहार में आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा युवा'

पीएम आगे कहते हैं कि आज भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है और बिहार उन राज्यों में शामिल है जहां आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा युवा हैं। इसलिए जब बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है तो देश की ताकत भी बढ़ती है। बिहार के युवाओं के सामर्थ्य को और बढ़ाने के लिए NDA सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

Advertisement

'बाइक-स्कूटर पर GST कम होने से बिहार के युवा खुश'

उन्होंने कहा कि मुझे कोई कह रहा था कि बाइक और स्कूटर पर GST कम होने से बिहार के युवा बहुत खुश हैं। मैं बिहार और देश के युवाओं को उनकी जरूरतों से जुड़ी कई चीजों पर GST कम होने की बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें: बरेली में सपा नेताओं की नो एंट्री! माता प्रसाद हाउस अरेस्ट

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 12:55 IST