अपडेटेड 2 September 2025 at 09:48 IST
Bihar: चुनाव से पहले बिहार की महिलाओं को PM Modi आज देंगे बड़ा तोहफा, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपए
बिहार के दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी एक बार फिर पीएम मोदी प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज जीविक दीदियों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 सितंबर को बिहार की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी जीविक दीदियों के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं। मंगलवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल का शुभारंभ करेंगे।
सितंबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दौरे पर एक बार फिर जाने वाले हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाने वाले हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर करेंगे।
ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए बड़ा ऐलान
इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा, बिहार की अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के पास अवसरों की कोई कमी न रहे, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल का शुभारंभ करूंगा।
कम ब्याज पर मिलेगा लोन
बता दें कि यह सहकारी संस्था जीविका से जुड़ी महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी। यह पूरा सिस्टम पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।अब तक ये महिलाएं माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFIs) से 18% से 24% की ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज लेने को मजबूर थीं। नई योजना के तहत सस्ता लोन मिलने से उनकी माइक्रोफाइनेंस संस्थानों पर निर्भरता कम होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को नई ताकत मिलेगी।
बिहार सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से इस सहकारी संस्था को फंडिंग प्रदान की जाएगी।
Advertisement
पीएम मोदी की बड़ी पहल
सहकारी संस्था में जीविका के सभी रजिस्टर्ड क्लस्टर स्तर के फेडरेशन इसके सदस्य होंगे। इस पहल से जीविका दीदियों को आसान वित्तीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अपने छोटे व्यवसायों और उत्पादक कंपनियों को और मजबूत कर सकेंगी। अब जीविका निधि शाखा सहकारी संघ के जरिए सस्ते कर्ज की सुविधा से इन महिलाओं को नया हौसला मिलेगा। प्रधानमंत्री का यह कदम बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 09:46 IST