अपडेटेड 3 May 2024 at 18:39 IST
हो गया फाइनल, नामांकन से पहले वाराणसी में PM मोदी का भव्य रोड शो; जानिए कब भरेंगे पर्चा
PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन भरेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन भरेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में भव्य रोड शो भी आयोजित की जाएगी।
राहुल को वायनाड से हार का डर: PM मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की राय बरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल ने) वायनाड में अपनी हार भांप ली है।
पीएम मोदी का राहुल पर तंज
PM मोदी ने राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के संदर्भ में कहा, ''अमेठी सीट से हारने के बाद वायनाड (केरल) जाने वाले कांग्रेस के 'शहजादे' अब राय बरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें (राहुल को) पता है कि इस बार वह वायनाड भी हारेंगे।'' प्रधानमंत्री ने चुनौती दी कि कांग्रेस लिखित में दे की वह धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन नहीं करेगी।
PM मोदी ने कहा, ''उन्हें (कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया) लिखित में बयान देना चाहिए कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को नहीं देंगे।'' उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने राज्य में हिंदुओं को 'दोयम दर्जे का नागरिक' बनाकर रख दिया है।
Advertisement
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार द्वारा की गई 'वोट जिहाद' टिप्पणी का 'समर्थन' करने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और कांग्रेस की आलोचना की। सपा,उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सहयोगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ''ओपिनियन पोल' या फिर 'एक्जिट पोल' की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने संसद में बहुत पहले उनकी (कांग्रेस) हार की बात कह दी थी। जब उनके वरिष्ठ नेता अपनी लोकसभा सीट छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा जा रहे हैं तो यह इस बात का सबूत है कि उन्होंने हार भांप ली है।''
(PTI इनपुट के साथ)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 17:40 IST