अपडेटेड 29 May 2025 at 08:21 IST
PM मोदी का 4 राज्यों का दौरा: 2 दिन में विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात; कई जगह रोड शो और जनता को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई और 30 मई को दो दिवसीय यात्रा पर चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे, जिसमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों का नाम शामिल है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 राज्यों के तूफानी दौर पर निकल रहे हैं। वो आज (29 मई) और 30 मई को दो दिवसीय यात्रा पर जिन चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे, उनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों का नाम शामिल है। इस दौरान वो लगभग 50,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही कई जनसभाओं और रोड-शो में भाग लेंगे।
पीएम मोदी गुरुवार, 29 मई को सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचेंगे, यहां प्रधानमंत्री ने 1,010 करोड़ रुपये की शहरी गैस वितरण (CGD) परियोजना की नींव रखेंगे। इस योजना का उद्देश्य 2.5 लाख से ज्यादा घरों और 100 से ज्यादा व्यावसायिक इकाइयों को PNG उपलब्ध कराना है। इसके अलावा पीएम मोदी 19 नए CNG स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे ईंधन वितरण में बड़ी सुविधा होगी।
पटना में भव्य रोड-शो और एयरपोर्ट की रखेंगे नींव
पीएम मोदी बंगाल भी जाएंगे और इसके बाद शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। यहां नवनिर्मित पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। शाम के वक्त प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे, जो पटना एयरपोर्ट से आयकर गोलंबर तक होगा। इसके बाद वो BJP प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे।
शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार में रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे, जिससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलने की उम्मीद है।
Advertisement
उत्तर प्रदेश में भी मेगा परियोजनाएं
बिहार दौरे के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचेंगे। यहां CSA विश्वविद्यालय मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री 47,664 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें कानपुर मेट्रो, घाटमपुर पावर प्लांट, नोएडा सबस्टेशन और कई बाकी विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सैन्य शक्ति की झलक भी कार्यक्रम का हिस्सा होगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 08:21 IST