अपडेटेड 13 May 2025 at 16:09 IST
आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीय का सीना चौड़ा कर दिया है, आपने इतिहास रच दिया है- आदमपुर में जवानों से बोले PM मोदी
पीएम मोदी भारतीय सेना के जांबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए आदमपुर एयरबेस पहुंचे। आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी ने जवानों का जोश हाई कर दिया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

पीएम मोदी भारतीय सेना के जांबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए आदमपुर एयरबेस पहुंचे। आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी ने जवानों का जोश हाई कर दिया। सीमा से सटे इलाकों में तनाव अब भी जारी है। तनाव के बीच पीएम मोदी ने जवानों के बीच जाकर उनके शौर्य और पराक्रम के लिए ना केवल जवानों के जोश को सलाम किया, बल्कि करोड़ों भारतीयों के साथ खड़े होने की हिम्मत और जोश भी दी।
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जवानों से कहा, “जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है। जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले को दाग देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती है, तो दुश्मन को सुनाई देता है भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को दिखाई देता है भारत माता की जय।”
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है: PM
आदमपुर में पीएम मोदी ने जवानों से कहा, “आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।”
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:46 IST