अपडेटेड 13 May 2025 at 15:44 IST

आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं ज्यादा...PM Modi ने CBSE 12वीं-10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। श्री मोदी ने कहा, "यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में योगदान दिया है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं- एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी शक्ति मार्कशीट से आगे कहीं दूर तक जाती है। आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया

प्रिय #ExamWarriors,
सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को भी याद करने का दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि को अर्जित करने में योगदान दिया है। परीक्षा में शामिल योद्धाओं को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं!

Advertisement

जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं: एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी शक्ति मार्कशीट से आगे कहीं दूर तक जाती है। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं।

इस साल कैसा रहा पास प्रतिशत

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 में इस साल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2025 में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत भी 85.70 फीसदी रहा। इस बार 10वीं में 2.37 फीसदी अधिक छात्राएं सफल हुए हैं। सीबीएसई दसवीं का पास प्रतिशत 93.66 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 92.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें-  'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द नहीं भावना... यूपी में पेश हुई देशभक्ति की अलग मिसाल, इस जिले में जन्‍मी 17 बेटियों का नाम रखा सिंदूर 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:44 IST