अपडेटेड 13 May 2025 at 15:28 IST
'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द नहीं भावना... यूपी में पेश हुई देशभक्ति की अलग मिसाल, इस जिले में जन्मी 17 बेटियों का नाम रखा सिंदूर
यूपी के कुशीनगर जिले में परिवार वालों ने 7 मई के बाद जन्मी 17 बेटियों का नाम सिंदूर रखा है।
- भारत
- 3 min read

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया। आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई को भारतीस सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। सेना की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर देशवासियों को इस कदर छू गया कि यूपी में लोग जन्मीं अपनी बेटियों का नाम सिंदूर रख रहे हैं। यूपी के कुशीनगर जिले में परिवार वालों ने 7 मई के बाद जन्मी 17 बेटियों का नाम सिंदूर रखा है। घरवालों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सिंदूर एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है। इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के पडरौना निवासी मदन गुप्ता ने अपनी पोती का नाम सिंदूर रखा है। मदन गुप्ता ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत जल द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित होकर और देशभक्ति की भावना के साथ हमने अपनी पोती का नाम सिंदूर रखा है। और यह अपनी पोती सेना के नाम समर्पित कर दी है। मदन गुप्ता की बहू काजल ने बताया की पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने पति को खो दिया उसके बाद जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर का सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया उससे हम सभी को इस पर गर्व है। यह एक सिंदूर नाम नहीं बल्कि एक भावना है। इसलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने रखने का फैसला किया है।
क्या बोलीं बच्चियो की मां
तहसील के खनवार बकलोलही गांव की रहने रहने वाली नेहा ने भी 9 तारीख को बिटिया को जन्म दिया है। नेहा ने भी अपनी बिटिया का नाम सिंदूर रखा है। नेहा ने बताया की जिस तरह हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया इसलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखा है। भठही बाबू गांव निवासी व्यास मुनि की पत्नी ने भी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी बेटी में साहस भरने के लिए उसका नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है। उन्होंने फोन पर बताया कि जब बेटी बड़ी होगी तो वही शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को भारत माता के लिए कर्तव्य परायण नागरिक के रूप में पेश करेगी।
Advertisement
पहलगाम में बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटा दिया गया
इनमें से कई महिलाओं का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले में कई बहन-बेटियों ने अपने पति को खो दिया। आतंकियों ने उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया। सिंदूर बस एक नाम नहीं रह गया, बल्कि भावना है। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को जवाब दे दिया है। उन्होंने इसीलिए बेटियों का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है।
Advertisement
(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:28 IST