अपडेटेड 15 December 2025 at 10:06 IST

PM Modi: पीएम मोदी आज से तीन देशों की यात्रा पर हुए रवाना, चार दिन में इन देशों का करेंगे दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरे में वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे। जानें प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: Randhir Jaiswal/X

प्रधानमंत्री मोदी आज,15 दिसंबर से तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम चार दिनों में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे। जॉर्डन के शासक, इथोपिया के पीएम और ओमान के सुल्तान के साथ नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा 15 से 18 दिसंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य पश्चिम एशिया और अफ्रीका में भारत के आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। इस यात्रा से व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

दौरे की शुरुआत जॉर्डन से होगी। PM मोदी सोमवार को जॉर्डन की यात्रा पर रहेंगे, जहां वो जॉर्डन के किंग बिजनेस लीडर से मिलेंगे। पीएम मोदी जॉर्डन के पेट्रा UNESCO हेरिटेज साइट जाएंगे। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 15-16 दिसंबर को अम्मान पहुंचेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

जॉर्डन से होगी पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत

पीएम मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक समुदाय के साथ संवाद करेंगे। जॉर्डन पश्चिम एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे है। अप्रैल-अगस्त 2025-26 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 1.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें भारत का निर्यात करीब 461 मिलियन डॉलर रहा। अनुमान है कि 2030 तक भारत का जॉर्डन को निर्यात 5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इस यात्रा से भारत-जॉर्डर के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।

पीएम मोदी की पहली इथियोपिया यात्रा

जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर को इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में यह पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी। इस दौरान पीएम मोदी अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा की जानकारी देते हुए कहा, इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत मिलेगी।

Advertisement

प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर 16-17 दिसंबर को पीएम मोदी इथियोपिया में रहेंगे। इथियोपिया अफ्रीका की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और ग्लोबल साउथ में भारत का महत्वपूर्ण साझेदार। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 550 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। इस दौरे से ऑटोमोबाइल, मशीनरी, फार्मास्यूटिकल्स और शिक्षा सेवाओं में निवेश और बढ़ने की उम्मीद है।

यात्रा का अंतिम चरण ओमान

पीएम मोदी के दौरे का अंतिम चरण ओमान होगा। सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर पीएम मोदी 17-18 दिसंबर को मस्कट जाएंगे। यह उनकी ओमान की दूसरी यात्रा होगी और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है।  2023 के बाद ओमान में यह पीएम मोदी की दूसरी यात्रा होगी। ओमान भारत का विश्वसनीय आर्थिक साझेदार है। हाल ही में कैबिनेट ने भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मंजूरी दी है, जिससे व्यापार और निवेश में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, टेक्नोलॉजी और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में हवा हुई जहरीली!स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 08:19 IST