अपडेटेड 15 December 2025 at 00:09 IST
नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में हवा हुई जहरीली! प्री-नर्सरी से 5वीं तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, हाइब्रिड मोड में चलेंगी हायर क्लास
नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक पूरी तरह ऑनलाइन चलेंगी। 6 से 9 और 11th हाइब्रिड मोड में चलेंगी। प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों में बड़ा बदलाव किया गया है।
- भारत
- 3 min read

Delhi-NCR Severe air pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 5 कड़े उपाय लागू करने की घोषणा की है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। इसी के तहत नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण से हालत खराब होता देख कई कड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक की सभी क्लास पूरी तरह ऑनलाइन चलेंगी। वहीं, कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। अधिकारियों ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 पहुंचने के बाद GRAP-4 सक्रिय किया।
दिल्ली में GRAP‑4, पांच एक्शन पॉइंट्स लागू
हालांकि GRAP-4 आमतौर पर AQI 450 (गंभीर प्लस) से ज्यादा होने पर लागू होता है, लेकिन बिगड़ते रुझान को देखते हुए CAQM ने एहतियाती कदम उठाया ताकि आगे और बदतर न हो। GRAP‑4 में 5 कड़े उपायों की घोषणा की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
1. दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन
दिल्ली में सिर्फ जरूरी वस्तुओं या आवश्यक सेवाओं को ले जाने वाले ट्रकों को ही आने की इजाजत है, इनको छोड़कर सभी ट्रकों के प्रवेश पर बैन रहेगा। इनके अलावा, LNG, CNG, इलेक्ट्रिक और डीजल ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है।
Advertisement
2. डीजल वाले भारी माल वाहनों पर रोक
दिल्ली में रजिस्टर्ड BS‑IV और उससे नीचे के डीजल भारी माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है। वहीं, जरूरी वस्तुओं या सेवाओं को ले जाने वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
3. निर्माण गतिविधियों पर रोक
हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, टेली‑कम्युनिकेशन जैसे लीनियर सार्वजनिक परियोजनाओं में C&D (Construction & Demolition) कार्य बंद रहेंगे।
Advertisement
4. स्कूलों में हाइब्रिड मोड
दिल्ली‑NCR के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा VI‑IX और XI के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड अनिवार्य।
NCR के बाकी क्षेत्रों में भी राज्य सरकारें इसी तरह हाइब्रिड क्लास पर विचार कर सकती हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई का ऑप्शन जहां हो, वहां छात्रों को ये ऑप्शन दिया जाए।
5. अन्य आपातकालीन उपाय
राज्य सरकारें कॉलेज /एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन बंद करने और नॉन-इमरजेंसी कमर्शियल एक्टिविटी बंद करने, रजिस्ट्रेशन नंबर के ऑड-ईवन बेसिस पर गाड़ियों को चलाने की परमिशन देने जैसे एक्स्ट्रा इमरजेंसी उपायों पर विचार कर सकती हैं।
स्वास्थ्य सलाह
बच्चों, बुज़ुर्गों और जिन्हें सांस, दिल, दिमाग या दूसरी पुरानी बीमारियां हैं, उन्हें बाहर जाने से बचना चाहिए और जितना हो सके घर के अंदर रहना चाहिए। अगर बाहर जाना ज़रूरी हो, तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। CAQM के इस त्वरित निर्णय का उद्देश्य दिल्ली‑NCR में बढ़ते प्रदूषण को कम करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है। इन उपायों का पालन न करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 00:06 IST