अपडेटेड 13 May 2025 at 16:50 IST
पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी हमारे एयरबेस पर आंच तक नहीं आई, इसका श्रेय बॉर्डर पर तैनात हर सैनिक को जाता है- PM मोदी
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत के प्रहार के बाद आतंक के आकाओं को समझ आ गया होगा कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा - तबाही।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया जहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने देश के वीर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत आज सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे जवानों की वजह से ही पाकिस्तान चाहकर भी हमारे एयरबेस को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा पाया।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उसी पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
उन्होंने भारतीय जवानों के शौर्य की जमकर तारीफें की और उनसे कहा कि ‘आपने पाकिस्तानी सेना को भी बता दिया है कि वहां ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे’। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय ड्रोन्स और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आने वाली’।
पीएम मोदी ने पहलगाम हमला और सीजफायर उल्लंघन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘कैसे आतंकी कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो ये भूल गए थे कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है’। उन्होंने भारतीय जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है’।
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अब भारत के प्रहार के बाद आतंक के आकाओं को समझ आ गया होगा कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा - तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश’।
भारतीय सेना ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद
पीएम मोदी अपने संबोधन में आगे कहते हैं कि ‘कैसे ऑपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ-साथ मशीन का कॉर्डिनेशन भी शानदार रहा है। भारत के पारंपरिक एयरडिफेंस सिस्टम, आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म और एस-400 जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है। एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुका है’।
Advertisement
उन्होंने अंत में कहा कि ‘पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी हमारे एयरबेस हों या डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आंच तक नहीं आई। इसका श्रेय हमारे वीर जवानों को जाता है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:50 IST