अपडेटेड 23 January 2026 at 17:26 IST

'कांग्रेस में विकास वाली विचारधारा का अभाव, वो MMC हैं...', PM मोदी का केरल में कांग्रेस पर तीखा प्रहार, क्या है एमएमसी का मतलब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल में बदलाव होकर रहेगा। पीएम ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उसके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।

PM Narendra Modi Rally Speech Update
PM Narendra Modi Rally Speech Update | Image: ANI

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल में बदलाव होकर रहेगा। पीएम ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उसके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज माओवादियों से भी ज्यादा कम्युनिस्ट और मुस्लिम लीग से भी ज्यादा कम्युनल हो गई है, जिसके कारण देश में उसे ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’ कहा जा रहा है।

‘कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं’: PM मोदी

तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। आज, कांग्रेस ने ऐसे रुख अपनाए हैं जो माओवादियों से भी ज्यादा कम्युनिस्ट और मुस्लिम लीग से भी ज्यादा सांप्रदायिक हैं। इसीलिए, पूरे देश में कांग्रेस को तेजी से MMC यानी मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस कहा जा रहा है। 

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को लेकर सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि वे केरल को अपनी रणनीतियों के लिए एक टेस्टिंग ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और कट्टरता को बढ़ावा दे रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम से भाजपा की नींव पड़ गई है : पीएम

बता दें, केरल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले केरल विधानसभा चुनाव राज्य का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का भी जिक्र करते हुए कहा कि 1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी। अखबार में दो लाइन नहीं छपती थीं। 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की, वैसे ही आज बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम में हासिल की। यहां से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है।’ 

Advertisement

‘LDF और UDF ने अन्याय किया’: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि LDF और UDF ने तिरुवनंतपुरम के साथ अन्याय किया है, उन्हें भ्रष्टाचार और कुशासन में धकेल दिया है। उन्होंने BJP-NDA को विकास और सुशासन के लिए तीसरे विकल्प के रूप में पेश किया। मोदी ने वादा किया कि 'विकसित तिरुवनंतपुरम' के विजन के तहत, शहर को देश के लिए एक मॉडल शहर बनाया जाएगा। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के लोगों से BJP पर विश्वास करने की अपील की।

विकसित तिरुवनंतपुरम के विजन पर काम शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि यहां बीजेपी टीम ने 'विकसित तिरुवनंतपुरम' के विजन पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में लोगों से BJP पर विश्वास करने के लिए कहा और बोले कि जो अब तक नहीं बदला, वह अब बदलेगा। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक मॉडल शहर बनेगा और शहर को भारत के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  नई ट्रेनों को हरी झंडी, मॉर्डन पोस्ट ऑफिस की नींव...PM मोदी ने दी केरल को परियोजनाओं की सौगात; बोले- स्टार्ट-अप हब बनाने की हुई पहल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 17:26 IST