अपडेटेड 23 January 2026 at 13:44 IST

नई ट्रेनों को हरी झंडी, मॉर्डन पोस्ट ऑफिस की नींव...PM मोदी ने दी केरल को परियोजनाओं की सौगात; बोले- स्टार्ट-अप हब बनाने की हुई पहल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

Prime Minister Narendra Modi on Friday launched the PM SVANidhi Credit Card
Prime Minister Narendra Modi on Friday launched the PM SVANidhi Credit Card | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरल में रेल कनेक्टिविटी और सशक्त हुई है, तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा स्टार्ट-अप हब बनाने के लिए पहल हुई है।

उन्‍होंने कहा, केरल से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है। आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा। मैं विकास की, रोजगार निर्माण की, इन सभी योजनाओं के लिए केरल की जनता को, देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

देश एकजुट होकर प्रयास कर रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए आज पूरा देश एकजुट होकर प्रयास कर रहा है। विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। बीते 11 वर्षों से केंद्र सरकार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत निवेश कर रही है। केंद्र सरकार शहर के गरीब परिवारों के लिए भी बहुत काम कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। इनमें शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। केरल के करीब सवा लाख शहरी गरीबों को भी उनका पक्का घर मिला है।

Advertisement

उन्‍होंने आगे कहा, गरीब परिवारों का बिजली का बिल बचे, इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। गरीबों को आयुष्मान भारत से 5 लाख रुपए का फ्री हेल्थ ट्रीटमेंट मिल रहा है। नारी-शक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मातृ वंदना योजना जैसी स्कीम्स बनाई गई हैं। केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए तक की इनकम, उसको टैक्स फ्री कर दिया है। इसका बहुत बड़ा फायदा केरल के लोगों को भी हुआ है, विशेष करके मध्यम वर्ग को हुआ है, सैलेरी क्लास को हुआ है।

बीते 11 वर्षों में करोड़ों देशवासियों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का बहुत बड़ा काम हुआ है। अब गरीब, SC/ST/OBC, महिलाओं, फिशरमेन, इन सभी को भी आसानी से बैंक लोन मिलने लगे हैं। जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही है। जो लोग सड़कों के किनारे, गलियों में सामान बेचते हैं, इन स्ट्रीट वेंडर्स की स्थिति भी पहले बहुत बुरी थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए कुछ सौ रुपए भी महंगे ब्याज पर लेने पड़ते थे। केंद्र सरकार ने पहली बार इनके लिए पीएम स्वनिधि स्कीम बनाई। इस स्कीम के बाद देशभर में लाखों साथियों को, बैंकों से बहुत मदद मिली है। लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को ज़िंदगी में पहली बार बैंक से  कोई लोन मिला है।

Advertisement

अब स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड

पीएम मोदी ने कहा, अब भारत सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए, इन साथियों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। थोड़ी देर पहले, यहां भी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। इसमें केरला के दस हज़ार और तिरुवनंतपुरम के 600 से अधिक साथी हैं। पहले सिर्फ अमीरों के पास ही क्रेडिट कार्ड होता था, अब स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है। केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, साइंस एंड इनोवेशन और हेल्थकेयर पर भी बहुत अधिक निवेश कर रही है। केरल में CSIR के Innovation Hub का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत, इनसे केरला को साइंस, इनोवेशन और हेल्थकेयर का हब बनाने में मदद होगी।

पीएम मोदी ने कहा, आज देश के दूसरे हिस्सों से, केरल की रेल कनेक्टिविटी और सशक्त हुई है। थोड़ी देर पहले जिन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है, इससे केरला में Ease of Travel को बल मिलेगा, इससे टूरिज्म सेक्टर को भी बहुत फायदा होगा। गुरुवायुर से त्रिशूर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन, तीर्थयात्रियों के लिए सफर को और आसान बनाएगी। इन सारे प्रोजेक्ट्स से केरला के विकास को भी गति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर दिखाती हुस्न, फिर हो जाती न्‍यूड और...'पिस्टल वाली' अंशिका सिंह‍ ऐसे करती थी कांड, 15 पुलिसवाले भी शिकार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 13:44 IST