अपडेटेड 21 November 2025 at 19:27 IST
PM Modi South Africa Visit: प्रधानमंत्री मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, G20 लीडर्स समिट में करेंगे शिरकत
PM Modi South Africa Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, "जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रमों के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गया हूं। प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ उपयोगी चर्चा की आशा है।"
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi South Africa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 नवंबर से तीन दिवसीय दौरे पर साउथ अफ्रीका में हैं। वे साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा के बुलावे पर G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए गए हुए हैं।
आज शाम में पीएम मोदी 20वें G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गया हूं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक प्रदर्शन मंडली ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपने इस दौरे की जानकारी शेयर की।
उन्होंने लिखा- जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रमों के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गया हूं। प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ उपयोगी चर्चा की आशा है। हमारा ध्यान सहयोग को मजबूत करने, विकास प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने पर रहेगा।
Advertisement
इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका गणराज्य द्वारा आयोजित 20वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21-23 नवंबर, 2025 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका का दौरे पर हैं।
यह वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 शिखर सम्मेलन है। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी20 एजेंडे पर भारत के दृष्टिकोण को सामने रखेंगे। प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलने की उम्मीद है। ये सत्र इस विषय पर हैं:-
- समावेशी और सतत आर्थिक विकास जिसमें कोई पीछे न छूटे: हमारी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण; व्यापार की भूमिका; विकास के लिए वित्तपोषण और ऋण का बोझ
- एक लचीला विश्व - जी20 का योगदान: आपदा जोखिम में कमी; जलवायु परिवर्तन; न्यायसंगत ऊर्जा संक्रमण; खाद्य प्रणाली
- सभी के लिए एक उचित और न्यायपूर्ण भविष्य: महत्वपूर्ण खनिज; सभ्य कार्य; कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 19:27 IST