अपडेटेड 13 May 2025 at 16:45 IST

एयरबेस में जवानों से घिरे PM, सिर पर खास टोपी और पीछे S-400... PAK और चीन को PM मोदी ने दिया कड़ा संदेश, क्या हैं मायने?

पीएम मोदी ने एक बार फिर जवानों में जोश भरते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल शुरुआत पर बात की। पीएम मोदी ने जवानों में जोश भरते हुए कहा, हमने पाकिस्तान से सीजफायर पर समझौता नहीं किया है हमने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को जवाब दिया है।

pm-modi-s400-adampur
एयरबेस में जवानों से घिरे PM, सिर पर खास टोपी और पीछे S-400... PAK और चीन को PM मोदी ने दिया कड़ा संदेश, क्या हैं मायने? | Image: X- BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को देश को संबोधित किया जिसमें उन्होंने ये बताया कि पाकिस्तान से संघर्ष में हावी होने के बावजूद अचानक भारत ने सीजफायर क्यों कर दिया था। इसके बाद आज पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस में जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके बीच पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक बार फिर जवानों में जोश भरते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल शुरुआत पर बात की। पीएम मोदी ने जवानों में जोश भरते हुए कहा, हमने पाकिस्तान से सीजफायर पर समझौता नहीं किया है हमने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को जवाब दिया है। अगर पाकिस्तान आगे से फिर ऐसी हरकत करेगा तो हम फिर उसके घर में घुसकर मारेंगे। ऑपरेश सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है ये कुछ समय के लिए रोका गया है। दरअसल, पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह कर रहे थे तभी अचानक से पीएम मोदी ने सीजफायर की बात मान ली। इसके बाद से लगातार पूरे देश में कानाफूसी होने लगी कि ये डिसीजन ठीक नहीं था। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान चीन और पाकिस्तान को ढका हुआ संदेश दिया है कि अगर दोबारा ऐसी हिमाकत की तो फिर हम वैसे ही मारेंगे जैसे पिछली स्ट्राइक में मारा है।


‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने सिर पर एक विशेष सैन्य टोपी पहन रखी थी, जो उनकी एकजुटता और समर्थन का प्रतीक मानी जा रही है। जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने न केवल सैनिकों को संबोधित किया, बल्कि पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई कई भ्रामक बातों और झूठे दावों को भी बेनकाब किया। पीएम मोदी के दौरे से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें वे जवानों से हाथ मिला रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इसी दौरान कैमरे ने उस क्षेत्र को भी कैद किया जहां भारत का अत्याधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात है। इसके साथ ही, मिग-29 फाइटर जेट्स की मौजूदगी ने भी एयरबेस की ताकत और तैयारियों का स्पष्ट संदेश दिया। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल सैन्य मनोबल को बढ़ाने वाला साबित हुआ, बल्कि इससे यह भी साफ हो गया कि भारत की रक्षा तैयारी मजबूत है और वह हर मोर्चे पर पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।


भारत के खिलाफ संघर्ष में पाकिस्तान को चीन का सपोर्ट?

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस संघर्ष में भले ही चीन लगातार इस बात से इनकार करता रहा हो कि उसका पाकिस्तान के पीछे कोई सपोर्ट नहीं है लेकिन पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों से ये बात साफ पता चल जाती है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ उकसाने में किसका हाथ है। पाकिस्तान ने भले ही भारत के खिलाफ इस संघर्ष में चीनी हथियारों का उपयोग किया हो लेकिन वो बिलकुल ही घटिया और खराब क्वालिटी के निकले। पाकिस्तान की ओर से यूज किए गए सभी चीनी हथियार फुस्स साबित हुए। वहीं इस संघर्ष विराम के बाद भारतीय सीमा रेखा में चीनी ड्रोन भी देखे गए जिसमें हाई क्वालिटी के स्पाई कैमरे भी लगे हुए पाए गए थे। इससे ये साबित होता है कि भारत पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में चीन मजबूती से पाकिस्तान के साथ डटकर खड़ा है।


खुल गई पाकिस्तान के झूठ की पोल

10 मई को पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसकी एयरफोर्स के JF-17 फाइटर जेट्स ने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला कर वहां तैनात S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि इस हमले में हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, आदमपुर एयरबेस से सामने आई तस्वीरों और वीडियो फुटेज ने पाकिस्तान के इस झूठे प्रचार की पोल खोल दी है। इन ताज़ा दृश्यों में S-400 मिसाइल सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय स्थिति में नजर आ रहा है। एयरबेस पर इसकी मौजूदगी न सिर्फ पाकिस्तान के दावों को खारिज करती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली हर चुनौती के लिए सतर्क और सक्षम है। इन तस्वीरों ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की यह रणनीति केवल प्रोपेगेंडा युद्ध का हिस्सा थी, जिसका मकसद मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना था — लेकिन भारत की पारदर्शिता और तकनीकी सशक्तता ने उसे एक बार फिर बेनकाब कर दिया।

Advertisement


आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति सख्त

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारे ड्रोन और हमारी मिसाइलें इस कदर प्रभावशाली हैं कि पाकिस्तान को इस बारे में सोचते हुए कई रातों तक नींद नहीं आएगी। हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों पर घुसकर और उन्हें खत्म करके यह साबित कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति सख्त है। हम आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचलते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद के भरोसे जीता है, लेकिन हम उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे।' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के अलावा हमारे कई अन्य एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के नाकाम और नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे। पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी, एयरक्राफ्ट और मिसाइलें हमारी सशक्त एयर डिफेंस प्रणाली के सामने पूरी तरह से नष्ट हो गए।' इसमें पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत और पाकिस्तान के आतंकवादी प्रयासों को नाकाम करने के भारत के संकल्प को दर्शाया।

यह भी पढ़ेंः 'भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:45 IST