अपडेटेड 5 April 2024 at 16:30 IST
गाजियाबाद में कल PM मोदी का भव्य रोड शो, 5000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, रिस्ट बैंड वालों की एंट्री
PM Modi in Ghaziabad: 6 अप्रैल को PM मोदी गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। पुलिस ने सुरक्षा का जायजा लिया है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi in Ghaziabad: 6 अप्रैल को PM मोदी गाजियाबाद में रोड शो करने वाले हैं। यह रोड शो मालीवाडा चौराहे से लेकर चौधरी मोड़ तक करीब सवा किलोमीटर लंबा होगा।
जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की अंबेडकर चौक पर तैनाती की जाएगी। जो लोग रोड शो में शामिल होंगे, उनके लिए रिस्ट बैंड दिए जाएंगे, जिन पर नंबरिंग होगी और उन सभी का आधार कार्ड भी जमा कराए जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।
'दस साल में किया गया काम तो केवल ट्रेलर है'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के बीते दस साल के काम को महज एक ‘ट्रेलर’ (नमूना) बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है तथा देश को बहुत आगे लेकर जाना है।
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडी) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे सिर्फ अपना हित देखते हैं, उन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि सेनाओं का अपमान और देश का विभाजन कांग्रेस की पहचान है। मोदी चुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
Advertisement
'ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है'
उन्होंने ‘ऐपेटाइज़र’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है ऐपेटाइज़र... अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है। बहुत कुछ करना है भाइयो। बहुत सारे सपने हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।’’
कांग्रेस व ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है। जब तक ‘इंडी’ एलायंस के लोग सत्ता में रहे उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये हमारे जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे। हमारे जवान 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।’’
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 15:53 IST