Published 22:17 IST, September 22nd 2024
'जब मैं PM या CM नहीं था तब भी अमेरिका की 29 स्टेट...', न्यूयॉर्क में PM मोदी ने याद किए पुराने दिन
PM नरेंद्र मोदी के भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन पुराने दिनों को याद किया और बताया किसी पद पर न होते हुए भी वो अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा कर चुके थे।
PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन पुराने दिनों को याद किया और बताया किसी पद पर न होते हुए भी वो अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा कर चुके थे।
पीएम रहते हुए आपसे अपार स्नेह और अपनत्व मिला। बीते दस सालों में आप लोगों ने हर साल रिकॉर्ड तोड़े हैं। मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था, आज भी समझता हूं। आप लोग हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रैंड एम्बेस्डर रहें हैं, इसलिए आपको राष्ट्रदूत कहता हूं।
पीएम ने कहा आपने अमेरिका और भारत को एक दूसरे से कनेक्ट किया है। आपकी स्किल, टैंलेंट,कमिटमेंट इसका कोई मुकाबला नहीं है। आप 7 समंदर पार भले आ गए पर कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल में बसे हिंदुस्तान को दूर कर सके, मां भारती ने जो हमें सिखाया है वो हम कभी भी भूल नहीं सकते। हम जहां जाते हैं सबको परिवार मानकर घुलमिल जाते हैं, हम उस देश के वासी है जहां सैकड़ो भाषाएं, बोलियां और पंत और धर्म हैं फिर भी एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं।
एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच वहां पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला है। पीएम मोदी 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। नई दिल्ली से साढ़े 15 घंटे की उड़ान के बाद 21 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई। उन्होंने डेलावेयर में आयोजित क्वाड समिट में हिस्सा किया। अगले पड़ाव में पीएम मोदी न्यूयॉर्क गए हैं, जहां उनके अलग-अलग कई कार्यक्रम हैं। अब पीएम मोदी 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम के अंतर्गत वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में आए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क में PM मोदी के कार्यक्रम
'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधन जारी
अमेरिका में अग्रणी टेक कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम में संबोधन
न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान शहर में 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम रखा गया है। यहां पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं, जहां भारतीय प्रवासियों की भारी संख्या मौजूद है। इसके पहले पीएम मोदी ने साल 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और साल 2015 में सैन जोंस में SAP सेंटर में ऐसे ही भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। अमेरिका में प्रवासी समुदाय के लिए पीएम मोदी का ये तीसरा बड़ा संबोधन चल रहा है। सबसे खास बात ये है कि अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति के चुनाव भी होने हैं।
इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit: 'अपना नमस्ते भी अब लोकल से ग्लोबल हो गया', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
Updated 22:22 IST, September 22nd 2024