LIVE BLOG

अपडेटेड 22 September 2024 at 23:26 IST

PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क के भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

India News: अमेरिका में अभी मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है। तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सार्थक बातचीत हुई है। PM मोदी अभी न्यूयॉर्क में मौजूद हैं। इधर, दिल्ली में जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल ने आज जनता की अदालत लगाई है। देश में तिरुपति के लड्डू को लेकर भी सियासत जारी है।

Follow : Google News Icon  
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का संबोधन
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का संबोधन | Image: Screen Grab

22 September 2024 at 21:22 IST

India News Live: बस कुछ ही देर में पीएम मोदी का संबोधन

India News Live: प्रधानमंत्री मोदी के मोदी एंड यूएस कार्यक्रम से पहले भारतीय समुदाय के कलाकारों ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कथक एक शास्त्रीय नृत्य शैली है जिसकी उत्पत्ति भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में हुई थी। कार्यक्रम में वे थोड़ी देर बाद भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।


22 September 2024 at 21:22 IST

India News Live: इन-हाउस लैब स्थापित करने की कोशिश कर रहा TTD

India News Live: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी शमाला राव ने कहा, "हमने पिछले तीन महीनों में पहली बार TTD में घी में मिलावट की जांच करने की प्रणाली स्थापित की है, TTD के इतिहास में हमने कभी भी बाहरी प्रयोगशालाओं में घी में मिलावट की जांच नहीं की है। हमारे पास जांच करने की आंतरिक क्षमता नहीं है। यह पहली बार है कि हमने जांच शुरू की है और हम इसे जारी रखेंगे। अगर कोई मिलावटी सामान सप्लाई करने की कोशिश करता है, तो हम स्वाभाविक रूप से उसे ब्लैकलिस्ट कर देंगे और अन्य कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। TTD एक इन-हाउस लैब स्थापित करने की भी कोशिश कर रहा है..."


Advertisement

22 September 2024 at 21:20 IST

India News Live: तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर श्री श्री रविशंकर का बयान

India News Live: श्री श्री रविशंकर ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, "सुना था कि 1857 में गोमांस होने की वजह से बहुत बड़ी क्रांति हुई थी, उसके बाद तिरुपति लड्डू को लेकर जो हुआ, वह करोड़ो हिंदुओं की आस्था पर बहुत बड़ा आघात है। यह अक्षुण्य अपराध है, जो इसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल है उसे सजा होनी चाहिए... धर्माचार्यों के हाथ में हिंदू मंदिर होना आवश्यक है, एक सरकार ऑफिसर भी इसमें होना चाहिए लेकिन धर्माचार्यों के हाथ में मंदिर होने चाहिए..."


22 September 2024 at 19:56 IST

India News Live: सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

India News Live: सीएम नीतीश ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा, “PM मोदी जी को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। पत्र में भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु संबंधित मंत्रालयों को उचित निदेश देने का आग्रह किया है। इससे श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ-साथ मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में काफी सुविधा होगी।”


Advertisement

22 September 2024 at 19:08 IST

India News Live: बाढ़ को लेकर अधीर रंजन ने सीएम ममता को घेरा

India News Live: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "बाढ़ की स्थिति पर, वे(ममता बनर्जी) कहती हैं कि यह मानव निर्मित है, हम कहते हैं कि यह महिला निर्मित है। पश्चिम बंगाल के हर बांध में गाद है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने बाढ़ नियंत्रण पर कितना पैसा खर्च किया? जब बाढ़ आती है, तो सरकार सतर्क हो जाती है और काम करने की कोशिश करती है।"


22 September 2024 at 18:22 IST

जम्मू-कश्मीर में भाजपा की प्रचंड लहर है: रविंदर रैना

India News Live: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नौशेरा में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया, हजारों लोग उन्हें सुनने आए। इस समय जम्मू-कश्मीर में भाजपा की प्रचंड लहर है... भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी... फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान देशद्रोह हैं, वे आतंकवादियों और अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं... नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी की नीतियां सही नहीं हैं..."


22 September 2024 at 18:01 IST

कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा था: CM योगी

India News Live: सीएम योगी ने कहा, "आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में 'बाबरी' ढांचा था। 'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया।"
 


22 September 2024 at 17:17 IST

India News Live: एकजुटता भारत के उत्थान का एकमात्र तरीका है: विकास खन्ना

India News Live: नासाउ कोलिजियम में आज प्रधानमंत्री मोदी के भारतीय समुदाय को संबोधित करने को लेकर भारतीय शेफ विकास खन्ना ने कहा, "भारतीय समुदाय के उत्थान का एकमात्र तरीका एकजुट रहना है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति हैं जो सभी को एक साथ लाते हैं। यह न केवल भारतीयों के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है कि वे एकता की हमारी असली ताकत को देखें।"


22 September 2024 at 17:10 IST

India News Live: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर क्या बोले गिरिराज सिंह?

India News Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा, "वक्फ बोर्ड में एक कानून बनाया जाना चाहिए और गरीब मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा को इसमें जगह मिलनी चाहिए। वक्फ को जमीन नहीं हड़पने चाहिए... कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को इतने अधिकार दिए, 'ना खाता ना बही, जो वक्फ कहे वही सही।"


22 September 2024 at 17:00 IST

India News Live: तिरुपति प्रसादम विवाद पर डिंपल यादव का बयान

India News Live: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए और आम लोगों के खाने में लगातार हो रही भारी मात्रा में मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है... वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।"


22 September 2024 at 16:30 IST

India News Live: जेपी नड्डा ने जम्मू में किया रोड शो

India News Live: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे हुए हैं। जम्मू में उन्होंने रोड शो किया।


22 September 2024 at 13:27 IST

केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल किए

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल किए।


22 September 2024 at 13:26 IST

केजरीवाल ने जनता की अदालत में झाड़ू उठाई

अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत में झाड़ू उठाई है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगी जनता की अदालत में केजरीवाल ने कहा कि आने वाला दिल्ली का चुनाव एक अग्निपरीक्षा है। झाड़ू का बटन तभी दबाना, जब लगे कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है, अगर नहीं लगता को झाड़ू का बटन मत दबाना। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झाड़ू अब आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह मात्र नहीं है। ये झाड़ू आस्था का प्रतीक है। जब आदमी वोट डालने जाता है और झाड़ू का बटन दबाता है तो आंख बंद करके पहले भगवान का नाम लेता है। झाड़ू का बटन  है तो वो व्यक्ति सोचता है कि मैं ईमानदार सरकार बनाने का बटन दबा रहा हूं।


22 September 2024 at 10:46 IST

अमेरिका की फर्स्ट लेडी के लिए PM मोदी लेकर गए गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को पश्मीना शॉल भेंट की। जम्मू-कश्मीर से पारंपरिक रूप से पेपर माचे बॉक्स में पैक किए गए पश्मीना शॉल आते हैं। इन बॉक्स को पेपर पल्प ग्लू और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनी प्राचीन ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया है।


22 September 2024 at 10:41 IST

न्यूयॉर्क में भारतीयों से मिलने के लिए उत्सुक हैं PM मोदी

डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। वो जिस होटल में ठहरेंगे, वहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों और कलाकारों से मुलाकात की। एक पोस्ट में उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।'


22 September 2024 at 10:26 IST

'केवल चार साल में ‘क्वाड’ एक महत्वपूर्ण समूह'

‘क्वाड’ की इस चौथी बैठक के बाद जारी विलमिंगटन घोषणापत्र में कहा गया, ‘‘क्वाड को नेता-स्तरीय प्रारूप में उन्नत किए जाने के चार साल बाद यह समूह रणनीतिक रूप से पहले से कहीं अधिक एकजुट है। ‘क्वाड’ अच्छे मकसद से बनाया गया समूह है जो हिंद-प्रशांत के लिए वास्तविक, सकारात्मक और स्थायी प्रभाव छोड़ता है।’’

घोषणापत्र में कहा गया, ‘‘हम इस तथ्य का जश्न मनाते हैं कि केवल चार साल में ‘क्वाड’ एक महत्वपूर्ण और स्थायी क्षेत्रीय समूह बन गया है जो आगामी कई दशकों तक हिंद प्रशांत को मजबूत करेगा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चार प्रमुख समुद्री लोकतांत्रिक देशों के रूप में हम इस गतिशील क्षेत्र में उस शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए स्पष्ट रूप से खड़े हैं जो वैश्विक सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए अनिवार्य है।’’


22 September 2024 at 10:25 IST

क्वाड अच्छे मकसद से बनाया गया: संयुक्त बयान

‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के नेताओं की बैठक के बाद संयुक्त रूप से जारी एक घोषणा पत्र में कहा गया कि चार देशों का यह समूह अच्छे मकसद से बनाया गया है और रणनीतिक रूप से पहले से कहीं अधिक एकजुट है। ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेलावेयर में अपने गृहनगर विलमिंगटन में शनिवार को की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भाग लिया।


22 September 2024 at 08:56 IST

PM मोदी के न्यूयॉर्क के कार्यक्रम

पीएम मोदी आज न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। वो एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी की एटवांस तकनीक के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे।


22 September 2024 at 08:55 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे। वो तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर हैं और आज दूसरा दिन है। इसके पहले पीएम मोदी ने 21 सितंबर को दिन में फिलाडेल्फिया में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


22 September 2024 at 08:53 IST

297 प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी गईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अमेरिकी यात्रा के दौरान देश से तस्करी करके लाई गई 297 प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी गईं। इस तरह 2014 से अब तक भारत द्वारा बरामद की गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 640 हो गई है। अकेले अमेरिका से वापस की गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 578 होगी।


22 September 2024 at 08:52 IST

केजरीवाल लगाएंगे जनता की अदालत

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस रही है। उसका फोकस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल दिल्लीमें जंतर-मंतर पर 'जनता की अदालत' को संबोधित करेंगे। 
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 September 2024 at 08:59 IST