अपडेटेड 17 June 2025 at 09:21 IST
G7 समिट में भाग लेने कनाडा पहुंचे PM मोदी, अब राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं होगी मुलाकात; जानें क्या है वजह
पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच गए हैं। कनाडा-भारत तनाव के बीच उनकी यह यात्रा काफी अहम है। यहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से भी निर्धारित थी जो अब नहीं होगी।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वें जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार,17 जून को कनाडा पहुंचे। कैल्गरी एयरपोर्ट पर PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां से पीएम सीधे कनाकास्किस के लिए रवाना होंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी 51वें जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। शिखर सम्मेलन में मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से भी होने वाली थी, मगर दोनों नेताओं के बीच अब मुलाकात नहीं होगी।
PM मोदी 51वें जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच चुके हैं। यह सम्मेलन कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनाकास्किस में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी सबसे पहले कैलगरी पहुंचे, जहां से वो कनाकास्किस के लिए रवाना हुए। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच पीएम मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है। यही वजह है कि मोदी इस यात्रा पर सबकी नजरें टिकी है।
कनाडा में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
इस बार पीएम मोदी को जी-7 समिट में भाग लेने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आमंत्रित किया है। 16 और 17 जून को होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में फ्रांस, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान और इटली के प्रमुख नेताओं की भी उपस्थिति है। यह लगातार छठी बार है जब भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन का हिस्सा बन रहे हैं, जो भारत की वैश्विक कूटनीतिक स्थिति को दर्शाता है। 2015 के बाद से पीएम मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है।
कनाडा दौरे PM मोदी ने क्या कहा?
कनाडा पहुंचकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गया हूं। शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मुलाकात करूंगा और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर भी जोर दूंगा।
Advertisement
भारत और कनाडा के बीच क्यों है तनाव
भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से जारी कूटनीतिक तनाव के बीच पीएम मोदी पहली बार कनाडा पहुंचे हैं। बता दें कि तनाव की शुरुआत 2023 में उस वक्त हुई जब कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई। कनाडाई सरकार ने इस हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया, जिससे दोनों देशों के बीच विवाद गहरा गया। उस समय के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खुलेआम आरोप लगाए और दोनों देशों के बीच बातचीत का माहौल और बिगड़ गया था। मगर अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
ट्रंप और मोदी की अब क्यों नहीं होगी मुलाकात?
वहीं, G7 में ट्रंप और मोदी की मुलाकात पहले निर्धारित की गई थी, मगर विश्व के दो बड़े दिग्गजों के बीच अब ये मुलाकात नहीं हो पाएगी। दरअसल, प्रेसिडेंट ट्रंप शिखर सम्मेलन को खत्म होने से एक दिन कनाडा से वापस जा रहे हैं, क्योंकि इजराइल-ईरान तनाव ने मध्य पूर्व स्थिति को गंभीर बना दिया है। इस वजह से मोदी और ट्रंप की मुलाकात अब संभव नहीं है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 09:07 IST