अपडेटेड 22 May 2025 at 14:08 IST
'अब मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को...', राजस्थान में PM Modi की हुंकार
PM मोदी ने राजस्थान में हुंकार भरते हुए कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 22 मई को राजस्थान के दौरे पर बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं समर्पित कीं। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी। पहलगाम हमले के आज एक महीने पूरे हो गए। इस हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भरी कीमत चुकानी पड़ेगी ।
बीकानेर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा, अब हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब भारत देगा। आतंक को पनाह देने वाले को हर कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना पाकिस्तान की अर्थव्यवस्त चुकाएगी। पाकिस्तान ने भारत के एयर बेस को निशाना बनाने की कोशिश की मगर वो रत्तीभर भी नुकसान नहीं पंहुचा पाए। मगर भारतीय सेना के प्रहार ने पाकिस्तान के एयर बेस को तहस नहस कर दिया। रहीम यार खान एयर बेस है, अब पता नहीं वो आगे कब खुलेगा, ICU में पड़ा है।
संकल्प है आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
भारतीय सेना की शौर्य दुनिया ने देखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने अपनी पराक्रम ऐसी दिखाई की दुनिया ने देखी।
Advertisement
मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा-PM
राजस्थान के बीकानेर में हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा है। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तानियों को महंगा पड़ेगा , दुनिया की कोई ताकत हमे संकल्प से हटा नहीं सकती है।
पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया कि पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा ना टॉक। बात होगी तो सिर्फ POK की और अगर पाकिस्तान ने आतंकियों का एक्सपोर्ट जारी रखा तो उनको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 13:15 IST