अपडेटेड 4 September 2025 at 21:07 IST

'योगा-जिम-सैलून सब सस्ता, हमारा नौजवान फिट रहेगा, कांग्रेस ने तो बच्चों की टॉफी भी नहीं छोड़ी थी...', PM मोदी ने GST पर विपक्ष को घेरा

PM Modi ON GST Reforms: GST सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था। टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल इनपर 27 फीसदी का टैक्स। आज आपको याद नहीं होगा, लेकिन आप देते थे। खाने की प्लेट, कप-प्लेट, चमच ऐसे सामान 18 से लेकर 28 फीसदी तक का टैक्स होता था।

PM Modi ON GST Reforms
PM Modi ON GST Reforms | Image: Narendra Modi/YouTube

PM Modi ON GST Reforms: बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की बैठक नई दिल्ली में हुई। इस बीच जीएसटी स्लैब को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया। जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया। वहीं, अब इसमें केवल 5 फीसदी और 12 फीसदी की स्लैब रहेंगी। इसके अलावा लक्जरी और तंबाकू की चीजों पर 40 फीसदी जीएसटी लागू होंगे। 40 फीसदी वाली नई स्लैब बनाई गई है।

इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST Reforms और नए टैक्स पर अपनी बात कही। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से, नई GST दरें लागू होने जा रही हैं। ये हमारे देश के लिए सहारा और विकास की दोहरी खुराक का काम करेंगी। इससे न केवल हर परिवार की बचत बढ़ेगी, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत मिलेगी। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार तो  बच्चों की टॉफियों पर भी 21 फीसदी का टैक्स लगाती थी।


कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे - पीएम मोदी

GST सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था। टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल इनपर 27 फीसदी का टैक्स। आज आपको याद नहीं होगा, लेकिन आप देते थे। खाने की प्लेट, कप-प्लेट, चमच ऐसे सामान 18 से लेकर 28 फीसदी तक का टैक्स होता था।" पीएम मोदी ने आगे कहा, " कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे। मोदी ने किया होता तो वो बाल नोच लेते। साइकिल जो देश के करोड़ों लोगों को की रोज की जरूरत है, उसपर भी 17 फीसदी टैक्स हुआ करता था। "


GST में किए गए सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 रत्न जुड़ेंगे - प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "GST में किए गए सुधारों का सारांश यह है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 रत्न जुड़ेंगे। GST प्रणाली सरल होगी, भारत के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा, उपभोग और विकास दर में वृद्धि होगी, व्यापार करने में आसानी होगी, निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और एक विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद मजबूत होगा।" उन्होंने आगे कहा कि "युवाओं के लिए एक और लाभ फिटनेस क्षेत्र में होने वाला है। जिम, सैलून, योग जैसी सेवाओं पर GST कम कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि हमारे युवा फिट होने के साथ-साथ सक्रिय भी होंगे।"

Advertisement


गेमिंग बुरी नहीं है, जुआ बुरा है - पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, "कभी-कभी हमें पता ही नहीं चलता कि विदेशी उत्पाद हमारे घर में कैसे आ गए... बच्चों को बैठकर उन सभी विदेशी चीजों की सूची बनानी चाहिए जिनका वे दिन भर में उपयोग करते हैं... आप एक पूरी नई पीढ़ी को प्रेरित कर सकते हैं। महात्मा गांधी ने जो काम हमारे लिए छोड़ा है, उसे पूरा करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है।"

वहीं, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बड़ी ताकतें कभी नहीं चाहती थीं कि ऐसे कानून बनें और जुए पर प्रतिबंध लगे। लेकिन हमारी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति है और वह देश के बच्चों की परवाह करती है। किसी के दबाव में आए बिना या लोगों की सोच की परवाह किए बिना, हमने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया। मैं आप सभी शिक्षकों से भी अनुरोध करता हूं कि छात्रों में इस बारे में जागरूकता फैलाएं। गेमिंग बुरी नहीं है, जुआ बुरा है..."

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Election: एक गाली महागठबंधन पर पड़ेगी भारी? इतिहास गवाह है जब-जब PM मोदी को कहा अपशब्द, विपक्ष की डूबी लुटिया

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 21:07 IST