अपडेटेड 14 February 2024 at 16:43 IST

दुबई को वैश्विक केंद्र बनाने में भारतीय का बड़ा योगदान, PM Modi से मिल UAE उपराष्ट्रपति ने माना लोहा

UAE News PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने दुबई में यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की।

PM Modi met Sheikh Mohamed bin Rashid Al Maktoum
पीएम मोदी और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम | Image: ANI

UAE News PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने दुबई में यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दुबई के शासक का धन्यवाद भी किया।

दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच तेजी से बढ़ते आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों पर संतोष व्यक्त किया और विशेष रूप से व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर करने का भी स्वागत किया। पीएम मोदी ने दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति दयालुता के लिए प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने दुबई को व्यापार, सेवाओं और पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने में भारतीय प्रवासियों के योगदान को स्वीकार किया।

मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना के साथ एक अन्य बैठक में, मोदी ने भारत-मेडागास्कर साझेदारी को और मजबूत करने तथा द्वीपीय राष्ट्र की विकासात्मक यात्रा में मदद करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

मोदी और राजोएलिना ने यहां विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की जो दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी।

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों और प्राचीन भौगोलिक संबंधों को मान्यता दी। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-मेडागास्कर साझेदारी को और मजबूत करने तथा ‘सागर’ दृष्टिकोण (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में एक साथी विकासशील देश के रूप में भारत, मेडागास्कर की विकास यात्रा में प्रतिबद्ध भागीदार बना रहेगा।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने उन विषयों के बारे में विस्तार से बात की जिन्होंने पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विचार-विमर्श को मजबूती प्रदान की है और वैश्विक शासकीय संस्थाओं में सुधारों पर जोर दिया है।

यूएई के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने और 'अहलन मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, जिसमें भारतीय प्रवासियों की भारी भागीदारी देखी गई, प्रधानमंत्री मोदी आज अबू धाबी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं।

विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वह दोहा के लिए रवाना होंगे जहां वह कतर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत वहां के नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः खनौरी बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, 10000 किसान जुटे, प्रधानों के जरिए हो रही समझाइस; नहीं माने तो क्या होगा?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 16:02 IST