अपडेटेड 30 November 2024 at 13:04 IST

PM मोदी ने ओडिशा के सांसदों-विधायकों से की मुलाकात, बोले- सार्वजनिक जीवन में सही व्यवहार सीखना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में उन्हें सार्वजनिक जीवन में सही तरीके से व्यवहार करने का संदेश दिया।

PM Modi, Bhubaneswar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: @narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में उन्हें सार्वजनिक जीवन में सही तरीके से व्यवहार करने का संदेश दिया। BJP विधायक सिद्धांत महापात्रा ने कहा कि, 'सबसे बड़ी बात जो पीएम मोदी ने आज सिखाई, वह यह थी कि सार्वजनिक जीवन में आपको कैसे व्यवहार करना है, यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा। मैंने सीखा कि दूसरों के साथ कैसे व्यवहार करना है और समस्याओं से कैसे निपटना है।'

प्रधानमंत्री मोदी 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही, पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा मामलों से संबंधित व्यावसायिक प्रथाओं और प्रक्रियाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। पीएम मोदी राज्य कन्वेंशन सेंटर, लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर, ओडिशा में सम्मेलन में शामिल होंगे। 

ओडिशा में BJP के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हमने चर्चा की कि राज्यभर में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम किया जाए।

प्रधानमंत्री ने राजभवन जाने से पहले बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ भोजन भी किया। बीजेपी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, राज्य सरकार या किसी अन्य संबंधित मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हमने परिवार के सदस्यों की तरह बातचीत की। बीजेपी सांसद रुद्र नारायण पाणि ने कहा कि मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बातें को धैर्य से सुना।

Advertisement

चुनाव में पूरे दावे हो जाते हैं खारिज- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष दिन-रात बीजेपी के खिलाफ झूठी बातें फैलाने में लगा हुआ है, लेकिन जनता हर बार सच्चाई को समझकर बीजेपी को आशीर्वाद देने खुद सामने आ जाती है। पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले जब चुनाव होने वाले थे, तो बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ ओडिशा में बीजेपी की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए, तो वही लोग हैरान रह गए।

राजनीतिक विरोध मर्यादाओं के भीतर हो- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा बदलाव आप सब महसूस कर रहे होंगे. भारत के संविधान की भावनाओं को कुचल दिया जाता है, लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादाओं को अस्वीकार किया जाता है. जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, उनके पास केंद्र की सत्ता पिछले 1 दशक से नहीं है. अब पहले दिन से देश की जनता किसी और को आशीर्वाद दे, इसका गुस्सा उन्हें देश की जनता पर भी है. इस स्थिति ने उनके अंदर इतना गुस्सा भर दिया है कि वो देश के खिलाफ साजिश करने में जुटे हैं. ये लोग अपना गुस्सा जनता पर ही निकालने लगे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है. उनकी झूठ और अफवाह की दुकान 50-60 साल से चल रही है. अब उन्होंने इस अभियान को और तेज कर दिया है. ऐसे में जागृत नागरिकों के लिए, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए, जो देश को प्यार करते हैं, जो संविधान का सम्मान करते हैं, उनके लिए ऐसे लोगों की हरकतें, इरादे और उनके कारनामे बहुत बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं इसलिए मैं सभी देशवासियों से कहना चाहूंगा कि हमें हर पल सतर्क रहना है और लोगों को जागरूक करते रहना है. हमें हर झूठ को बेनकाब करना है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को हर माह 1000 रु, बस ये कागज है जरूरी, जानिए लिस्‍ट में है या नहीं आपका नाम?

इनपुट- भाषा से भी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 07:23 IST