अपडेटेड 7 August 2025 at 11:08 IST
ट्रंप के 'प्रेशर पॉलिटिक्स' की निकली हवा, PM मोदी की दो टूक, कहा- किसानों के हित के साथ भारत नहीं करेगा समझौता
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिक को लेकर जारी 'प्रेशर पॉलिटिक्स' के बीच बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया कि भारत अपने किसानों के हित के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'प्रेशर पॉलिटिक्स' के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में बड़ी कही है। उन्होंने एक बार फिर साफ कर दिया कि भारत किसानों के हित के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।
नई दिल्ली में एम.एस.स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हक में बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर लगातार टैरिफ का दवाब बना रहे हैं और अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
किसानों के हित के साथ भारत नहीं करेगा समझौता-PM मोदी
PM मोदी ने कहा, 'हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।
डॉ स्वामीनाथन को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'डॉ. स्वामीनाथन ने भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया। लेकिन उनकी पहचान हरित क्रांति से भी आगे बढ़कर थी। वो खेती में रासायनिक के बढ़ते प्रयोग और मोनो कल्चर खेती के खतरों से किसानों को लगातार जागरूक करते रहे।"
Advertisement
ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ ठोका
बता दें कि ट्रंप ने शुरुआत में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। मगर ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और इससे उन्हें दिक्कत है, जिसकी वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ ठोका जा रहा है। बता दें कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में भारत के किसानों और डेयरी किसानों के हितों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। अमेरिका डेयरी उत्पादों विशेष रूप से पनीर और दूध पाउडर के लिए बाजार खोलने की मांग कर रहा था, जो भारत के 8 करोड़ डेयरी किसानों के लिए खतरा था। मगर अब पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर भारत अपने किसानों के हितों की रक्षा से समझौता नहीं करेगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 10:58 IST