अपडेटेड 14 March 2024 at 18:04 IST

Delhi से बड़ी खबर, PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के 2 अतिरिक्त कॉरिडोर का किया शिलान्यास

Delhi News: PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के 2 अतिरिक्त कॉरिडोर का शिलान्यास किया है।

pm modi inaugurates dwarka expressway
पीएम मोदी | Image: bjp4india

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी।

इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा- 'यह पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। कोरोना काल में हर किसी ने महसूस किया कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है।'

PM मोदी ने दी सभी को शुभकामनाएं

PM मोदी ने कहा- 'आज देश भर में लगभग 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा, आज लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक मेट्रो प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया है। इस प्रकार, यह दिल्ली के लोगों के लिए 'दोहरे उपहार' की तारीख है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।'

उन्होंने आगे कहा- 'रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटे हों, लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं। अतीत में पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली, इनको अपमान सहना पड़ता था, ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। फुटपाथ पर सामान बेचते हुए  पैसों की जरूरत पड़ जाती थी, तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था। बैंक से इनको लोन ही नहीं मिलता था।'

Advertisement

'मैं गरीबी को जी कर आया हूं'

प्रधानमंत्री ने कहा- 'आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है, मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं। इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है।  अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए...मोदी आपकी गारंटी लेता है।'

उन्होंने कहा- 'पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है, जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों की संबल बनी है। मोदी ने तय किया कि बैंकों से सस्ता लोन मिले और मोदी की गारंटी पर मिले।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'यह भारतीय संघवाद के लिए मौत की घंटी', One Nation-One Election पर ये क्या बोल गए ओवैसी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 17:33 IST