अपडेटेड 6 June 2025 at 14:57 IST

Vande Bharat: 'जब भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनेगा उसे शर्मनाक शिकस्त याद आएगी, पाकिस्तानी फौज...', PM मोदी की हुंकार

PM मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य को करीब 46,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

PM Modi Jammu Kashmir visit
PM Modi Jammu Kashmir visit | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार, 6 जून को जम्मू-कश्मीर से देश की जनता को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब बिज्र को राष्ट्र को समर्पित किया और अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंड़ी दिखाई। पीएम मोदी ने घाटी के लोगों को 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।


प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम के साथ मंच पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। पीएम यहां दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल- चिनाब बिज्र और अंजी पुल का उद्घाटन करने के बाद स्मारक सिक्के और टिकट भी जारी किए।

वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई-PM मोदी

अपने ऐतिहासिक दौरे पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है। 

 घाटी से पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी

घाटी से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज 6 जून है। संयोग से ठीक एक महीने पहले, आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं।

Advertisement

पाकिस्तान का इरादा भारत में दंगे कराने का था-PM मोदी

पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया। मगर उसे इस हमले का मुंहतोड़ जवाब मिल गया। 

यह भी पढ़ें: -15 डिग्री सेल्सियस में भी कटरा टू कश्‍मीर जाएगी वंदे भारत ट्रेन
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 14:49 IST