अपडेटेड 6 June 2025 at 14:21 IST
3 घंटे का सफर, 660 रु किराया, दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन; -15 डिग्री सेल्सियस में भी कटरा टू कश्मीर जाएगी वंदे भारत ट्रेन
देश के लिए आज ऐतिहासिक पल है। पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेश्न से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को जैसे ही हरी झंडी दिखाई कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक रेल मार्ग से जुड़ गया।
- भारत
- 3 min read

देश के लिए आज ऐतिहासिक पल है। पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेश्न से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को जैसे ही हरी झंडी दिखाई कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक रेल मार्ग से जुड़ गया। पीएम मोदी ने इससे पहले रियासी में मौजूद चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इस पुल ने कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी लगभग 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
चिनाब ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट से बना आर्च ब्रिज है। यह रियासी जिले के बक्कल और कौरी गांवों को जोड़ता है। कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी में इसका बड़ा योगदान है। खास बात यह है कि यह ब्रिज कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। इसके साथ ही पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर से यह 35 मीटर ऊंचा है। पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के साथ ही कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई। कल यानी 7 जून से आम लोगों के लिए यह रेल रूट पर सफर कर सकेंगे।
सिर्फ 3 घंटे 5 मिनट का सफर, और किराया भी फ्रेंडली
ऐसा पहली बार होगा जब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी अत्याधुनिक, तेज रफ्तार ट्रेन कश्मीर घाटी तक पहुंचेगी। कटरा से श्रीनगर के बीच 219 किमी की दूरी यह ट्रेन सिर्फ 3 घंटे 5 मिनट में पूरी करेगी। जिस दूरी को तय करने में अभी 6 से 7 घंटे लग जाते थे, अब वो वंदे भारत ट्रेन के जरिए सिर्फ 3 घंटे में पूरी होगी। आप इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।
Advertisement
कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (26401) सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर कटरा से चलेगी और 11 बजकर 8 मिनट पर श्रीनगर पहुंच जाएगी। इस बीच रास्ते में वो सिर्फ दो मिनट के लिए बनिहाल स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 26402 दोपहर 2 बजे श्रीनगर से चलकर शाम 4.58 मिनट पर कटरा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के चेयर कार का किराया 715 रुपये रखा गया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये होगा। हफ्ते में 6 दिन चलने वाली ये ट्रेन सिर्फ मंगलवार को सफर नहीं करेगी।
कश्मीर जाने वाली दूसरी ट्रेन संख्या 26403 दोपहर 2.55 बजे कटरा से शुरू होकर 5.53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। ये 2 घंटे 58 मिनट में इस दूरी को तय करेगी। इस ट्रेन के चेयर कार का किराया 660 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1270 रुपये होगा। क्योंकि इस ट्रेन में केटरिंग चार्ज कम है। इसलिए इसका किराया कम रखा गया है। वापसी में यह ट्रेन ( 26404) सुबह 8 बजे श्रीनगर से चलकर 10.58 बजे कटरा पहुंचेगी।
कुल 8 कोच, 653 यात्रियों के बैठने की सुविधा; जानिए ट्रेन की खास बातें
Advertisement
कश्मीर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिसमें 653 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इस ट्रेनों को को -15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें सिलिकॉन हीटिंग पैड लगाए गए हैं, जो यह वॉटर और बायो-टॉयलेट टैंकों में पानी को जमने से रोकेंगे। ठंड में ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को दिक्कत न हो , इसके लिए भी खास इंतजाम किया गया है। ट्रेन में हीटेड प्लंबिंग पाइपलाइन लगे हैं। ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म, प्लंबिंग लाइनों में पानी के जमने की समस्या को रोकेगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 14:21 IST