Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 11:55 IST

Corona Update: तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट, एक्टिव केस के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन; केरल के अस्पतालों में मॉक ड्रिल

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई। केरल में अब भी एक्टिव केस की संख्या सबसे ज्यादा है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Corona Cases in India
Corona Cases in India | Image: ANI

Corona Cases in India: भारत में कोरोना के मामलों में जिस तेजी से इजाफा हो रहा है वो चिंता का विषय बन गया है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,000 से ऊपर पहुंच गई है। Covid-19 ने अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दस्तक दे दिया है। सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आने से केरल में दो लोगों ने दम भी तोड़ दिया। हालात को देखते हुए अब अस्पतालों में मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल में 2 मरीजों की मौत की जानकारी है। वहीं,एक्टिव केस का आंकड़ा 5364 तक पहुंच गया है। केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। केरल के साथ-साथ दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

केरल के अस्पतालों में मॉक ड्रिल 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार भी अलर्ट मोड में हैं। केरल के अस्पतालों में मॉक ड्रिल के आदेश दे दिए गए हैं तो हिमाचल प्रदेश में अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मंडी में कोविड गाइडलाइंस लागू कर दिए गए हैं। अस्पतालों में आने वाले पांच प्रतिशत इन्फ्लुएंजा और शत प्रतिशत गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी से संबंधित मरीजों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द आदि जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

किस राज्य में कोरोना के कितने केस? 

मौजूदा समय में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल (1679) में है। इसके बाद गुजरात में 615 तो पश्चिम बंगाल में 596 एक्टिव केस है। इसके बात महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर है। दिल्ली में 592 और महाराष्ट्र में 548 सक्रिय केस है। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 451 हो गए तो तमिलनाडु में यह आंकड़ा 221 पहुंच गया।
 

स्वास्थ्य विभाग की अपील

कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे लेकर लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ मास्क पहनना और हाथ धोना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि हेल्थ की रेगुलर मॉनिटरिंग भी बेहद जरूरी हो गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले आग की तरह जलेगा दिल्‍ली-NCR, पारा जाएगा 43 के पार

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 11:42 IST