अपडेटेड 6 June 2025 at 09:06 IST
IMD monsoon update 2025: देशभर में मौसम एक बार फिर चर्चा में है। जहां दक्षिण में मॉनसून के थमने से चिंता बढ़ी थी, वहीं अब IMD ने उम्मीद जगाई है कि 12 जून के बाद एक बार फिर मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है। केरल में समय से पहले दस्तक देने वाला मॉनसून 29 मई के बाद ठहर सा गया था। IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 12-13 जून के बीच नया सिस्टम विकसित हो सकता है।
हालांकि, अलग-अलग मौसम मॉडल्स के संकेतों के कारण कंफ्यूजन बनी हुई। फिलहाल IMD के पूर्वानुमान की माने तो 12 से 18 जून के बीच मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर का भी मानना है कि 10 जून तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सर्कुलेशन विकसित हो सकता है, जो 48 घंटे में सक्रिय होकर 11 जून से तटीय इलाकों में असर दिखाएगा। जिससे उत्तराखंड में मौसम बदलता दिखेगा और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिन के वक्त थोड़ी गर्मी बढ़ेगी। आज (6 जून) उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, दिल्ली-NCR में ट्रिपल अटैक शुरू हो चुकी है, यानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में 24 घंटे के भीतर तापमान तेजी से बढ़ा है। वहीं दिन भर में तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। जिससे तेज धूप, उमस, ठंडी हवाओं की कमी से तीनों मिलकर लोगों को बेहाल कर रहे हैं। बीते दिन IMD ने बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन सिर्फ बादल ही दिखाई दिए। आज से हवाएं भी थमने वाली हैं, जिससे उमस और ज्यादा बढ़ेगी।
देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है, लेकिन IMD और स्काईमेट की भविष्यवाणी मॉनसून को लेकर राहत भरी खबर ला रही है। आने वाले एक हफ्ते में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जो किसानों और आम जनता के लिए सुखद संकेत है। एमपी में मानसून 7 से 10 जून के बीच प्रदेश में पहुंचेगा। IMD की माने तो मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, समेत कई जिलों में बारिश की जारी रहेगी।
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 08:22 IST