Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 07:51 IST

खूबसूरत सफर... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कश्‍मीर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

PM मोदी आज कटरा-श्रीनगर वंदेभारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, 3 घंटे में कटरा से श्रीनगर का सफर पूरा होगा।

Advertisement
Vande Bharat Katra Srinagar
PM मोदी कटरा-श्रीनगर वंदेभारत का उद्घाटन करेंगे | Image: @narendramodi_in/ setmytrip.in

Vande Bharat Katra Srinagar: कश्मीर जाना करोड़ों लोगों के लिए आज भी एक सपने जैसा है, इसी सपने को पूरा करने के लिए अब वंदे भारत अपनी पहली दौड़ शुरू करने जा रही है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (6 जून) जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन की शुरुआत करेंगे। वे कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन कश्मीर को साल भर रेलमार्ग से जोड़ने वाली पहली तेज रफ्तार सुविधा होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब पुल और देश के पहले केबल स्टेड ब्रिज- अंजी पुल का दौरा करेंगे। इसके बाद, दोपहर 12 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। 

46 हजार करोड़ की परियोजनाएं भी लॉन्च

इस दौरे के दौरान पीएम 46 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे कटरा स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रेल सेवा और टाइमटेबल भी जानें

  • नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, 7 जून से सप्ताह में 6 दिन दो वंदेभारत ट्रेनें कटरा-श्रीनगर के बीच चलेंगी।
  • पहली ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से चलेगी और 11:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी 2:00 बजे श्रीनगर से होगी।
  • दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से रवाना होगी और 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी अगली सुबह 8 बजे होगी।
Image

किराया और सुविधाएं

चेयर कार का किराया 715 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1320 रुपये तय किया गया है। फिलहाल, ट्रेन सिर्फ बनिहाल स्टेशन पर रुकेगी। बाकी स्टॉपेज पर बाद में निर्णय होगा। 

तकनीकी खासियतें 

यह ट्रेन एंटी-फ्रीजिंग तकनीक से लैस है। ड्राइवर केबिन में खास विंडशील्ड, एयर ब्रेक और हीटिंग सिस्टम हैं, जो माइनस तापमान में भी सुचारू कार्य करेंगे। 

भविष्य की योजनाएं 

नई दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन यात्रा की योजना भी अंतिम चरण में है। अगस्त-सितंबर तक नई दिल्ली-कटरा-श्रीनगर वंदेभारत सेवा शुरू हो सकती है, हालांकि यात्रियों को कटरा पर ट्रेन बदलनी होगी। आजादी के 79 साल बाद, यह ट्रेन सेवा कश्मीर घाटी को बर्फबारी में भी जोड़ने की एक क्रांतिकारी पहल है। एक ऐसा कदम जो कनेक्टिविटी, पर्यटन और विकास के नए रास्ते खोलेगा। 

यह भी पढ़ें : ऑफिस से चाहते हैं छुटकारा?महिलाएं घर बैठे इन तरीकों से कमा सकती हैं पैसा

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 07:21 IST