अपडेटेड 23 May 2024 at 19:29 IST
PM Modi Interview: 'मेरे ऊपर सबसे बड़ा आरोप लगा, मैंने स्वीकारा...', प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा?
PM Modi Interview: PTI को दिए एक इंटरव्यू में PM मोदी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों की बात की।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi Interview: PTI को दिए एक इंटरव्यू में PM मोदी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों की बात की। PM मोदी ने बताया कि उनके खिलाफ कौन-से आरोप लगे और उन्होंने इसका कैसे जवाब दिया।
किन आरोपों की बात कर रहे PM मोदी?
PM मोदी ने कहा- 'मेरे खिलाफ सबसे बड़ा आरोप ये लगा कि नरेंद्र मोदी के पास 250 जोड़ी कपड़े हैं। इसके बाद अगले ही दिन मेरी पब्लिक मीटिंग थी। पब्लिक मीटिंग में मैंने जनता से सवाल किया कि आपको कैसा मुख्यमंत्री चाहिए? वो मुख्यमंत्री जिसने जनता के 250 करोड़ खाए हैं या वो मुख्यमंत्री जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं।'
PM मोदी ने कहा कि मुझे पता था कि जो आंकड़े बताए गए हैं, वो गलत हैं, लेकिन फिर भी मैंने उन आरोपों को स्वीकारा। मैंने कहा कि हां, मेरे पास कपड़े हैं।
हम 400 पार के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि एनडीए 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे निकली है। चार चरण के चुनाव के बाद में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा अनुमान सही था लेकिन हमारे अनुमान से ज्यादा जनता जनार्दन का संकल्प ज्यादा मजबूत था जो हमें चार चरण में नजर आया है। अब उसमें ओडिशा का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है।
Advertisement
पीएम मोदी ने 400 पार के नारे पर कहा कि हमारी रणनीति पूरे देश के लिए एक ही है, फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार, इसमें राज्यों के हिसाब से कोई बंटवारा नहीं किया गया है। पूरे देश में 400 पार के नारे को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
भाजपा के खिलाफ कई नेरेटिव गढ़े गए- पीएम मोदी
हमारे देश में सालों से एक इकोसिस्टम चला आ रहा है जो भांति-भांति की नॉरेटिव गढ़ रहा है। इस देश को तबाह करना चाहते हैं और वह लंबे समय से काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक मान्यता थी कि भाजपा तो शहरी पार्टी है, अगर आप बारीकी से देखेंगे तो आपको ध्यान आएगा कि भाजपा गांव की ही पार्टी है, यह नेरेटिव गढ़ा गया। फिर यह नेरेटिव गढ़ा गया कि भाजपा तो उत्तर भारत की पार्टी है लेकिन आपको बता दूं, गुजरात उत्तर भारत में नहीं आता बावजूद उसके 25 साल से बीजेपी सत्ता में है। हम गोवा में लगातार तीन-चार बार से सत्ता में है, हम कर्नाटक में सत्ता में आ चुके हैं, हम आंध्र में पार्टनर रह चुके हैं, आज हम पुडुचेरी में सरकार में हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 16:56 IST