अपडेटेड 10 August 2025 at 14:38 IST
PM मोदी ने बेंगलुरु को दी बड़ी सौगात, येलो लाइन मेट्रो को दिखाई हरी झंडी; बच्चों संग METRO में किया सफर
पीएम मोदी तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बेंगलुरु मेट्रो की नई लाइन का भी उद्घाटन किया। नई येलो लाइन पर पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग सफर भी किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम ने बेंगलुरु को एक के बाद कई बड़े सौगात दिए। बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बेंगुलरु मेट्रो के नए रुट येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ METRO में सफर भी किया।
PM मोदी ने बैंगलोर मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं। बेंगलुरु मेट्रो के नए रूट के शिलान्यास से शहर में यातायात की भीड़ को कम करने और सार्वजनिक परिवहन को और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
PM मोदी ने बच्चों संग METRO में किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ, आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक येलो लाइन पर मेट्रो की सवारी की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी के साथ नई येलो लाइन मेट्रो में सफर भी किया। सफर के दौरान पीएम मोदी बच्चों के साथ खूब बातचीत करते नजर आए। बच्चों भी प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो में सफर कर काफी खुश नजर आ रहे थे।
पीएम मोदी ने वंदेभारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
इससे पहले पीएम मोदी ने तीन वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। अकेले कर्नाटक में अब 11 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 14:37 IST