अपडेटेड 10 August 2025 at 14:37 IST
Narendra Modi Bengaluru: देश को मिली 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, बेंगलुरु से PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों से भी की मुलाकात
PM Modi news: देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। पीएम मोदी ने इन ट्रेनों की हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया है। जानिए ये नई ट्रेन किस रूट पर चलेंगी और इसकी टाइमिंग क्या होगी?
- भारत
- 3 min read

PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कई बड़ी सौगातें देने के लिए बेंगलुरु दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 3 नई वंदे भारत एक्ट्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान वे बच्चों से भी मुलाकात करते नजर आए। बच्चे भी उनसे मिलकर काफी खुश हुए। सामने आए वीडियोज में पीएम मोदी को बच्चों से बातचीत करते देखा जा सकता है।
पीएम मोदी आज (10 अगस्त) को अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान कई सौगातें दे रहे हैं। जिन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़कर 150 हो गई है।
इन 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
बेंगलुरु से बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह कर्नाटक के लिए मुख्य स्टेशन कवर करेगी। इसमें बेंगलुरु, धारवाड़, हुब्बलि, हावेरी, दावणगेरे, तुमकुर, यशवंतपुर और बेलगावी शामिल होंगे। वहीं, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर मुख्य स्टेशन होंगे।
जो ट्रेन नागपुर (अजनी) से पुणे तक चलेगीस, वो 881 किलोमीटर की सबसे लंबी वंदे भारत रूट की ट्रेन होगी। इसमें पुणे, वर्धा, बडनेरा, शेगांव, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, कोपरगांव, अहिल्यानगर, दौंड कॉर्ड लाइन और नागपुर प्रमुख स्टेशन होंगे।
ये वंदे भारत ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन चलेंगी।
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन में 16 स्टेशन
इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। यह 19.15 किमी लंबी येलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं। इनमें आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्माना हल्ली, होंग्रा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासांद्रा स्टेशन शामिल होंगे। 19 किलोमीटर से ज्यादा कवर करने वाली नम्मा मेट्रो की मेट्रो लाइन पर 7,160 करोड़ का खर्च आया है। नई लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।
Advertisement
अधिकारियों के अनुसार, येलो लाइन पर हर दिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ट्रेनें चलेंगी और हर 25 मिनट में ये मिलेंगी। शुरुआत में तीन चालक रहित ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रा का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 90 रुपये होगा। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार, येलो लाइन पर शुरुआत में प्रतिदिन 25,000 यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है, जिससे प्रतिदिन 10-15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 12:02 IST