अपडेटेड 18 July 2025 at 14:27 IST
PM मोदी ने चुनाव के पहले बिहार के लिए लिया बड़ा संकल्प- मोतिहारी जैसे मुंबई तो गुरुग्राम जैसे गया और पुणे जैसे पटना बढ़े
बिहार में होने वाले चुनाव से पहले एक बार फिर पीएम मोदी ने चुनावी राज्य को कई बड़े सौगात दिए। इस दौरान उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर बिहार पहुंचे। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी की धरती से प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने करीब 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीएम ने मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के खिलाफ जमतक हुंकार भरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर के बीच 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।
बिहार को सबसे आगे लेकर जाना है-PM मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह निवेश बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, बिहार को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता को बेहतर सड़कें, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता है और नीतीश सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
मुंबई जैसा मोतिहारी का नाम हो-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन के समय में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी। आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बने। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें।
Advertisement
मैंने बिहार से बदला लेने की राजनीति नहीं की-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है।
पीएम ने कांग्रेस और RJD पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दी। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 14:27 IST