अपडेटेड 10 June 2024 at 17:56 IST
पीएम मोदी ने PMO के अधिकारियों को किया संबोधित, कहा- मेरी टीम पर देश करता है भरोसा
पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव आपके 10 साल के हर सरकारी कर्मचारियों के पुरुषार्थ को मुहर लगी हुई है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi addressed PMO officials: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता।
पीएम ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं।
मेरी टीम पर देश भरोसा करता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है। हम वो लोग नहीं हैं, हम समय से बंधे नहीं हैं, हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है, और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है। जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर भरोसा करता है।
Advertisement
जीत के हकदार भारत सरकार के कर्मचारी- पीएम मोदी
पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव आपके 10 साल के हर सरकारी कर्मचारियों के पुरुषार्थ को मुहर लगी हुई है। इस विजय के बड़े हकदार आप लोग हैं, इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के हर कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पानी पर महाभारत! BJP ने AAP पर लगाए झूठ बोलने के आरोप, सचदेवा बोले-'आतिशी मतलब झूठ बोलना' - Republic Bharat
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 June 2024 at 17:50 IST