अपडेटेड 9 August 2025 at 23:01 IST

इन किसानों के अकाउंट में नहीं आएंगे किसान निधि की 21वीं किस्‍त के पैसे; चेक करें लिस्‍ट में आपका नाम तो नहीं, अगर हां तो कर लें ये काम

भारत सरकार की ओर से देश में करोड़ों की संख्या में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है।

PM Kisan instalment
PM Kisan instalment | Image: Pixabay

भारत सरकार की ओर से देश में करोड़ों की संख्या में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है। सरकार 2000 की कुल 3 किस्तों में 6000 रुपये का यह लाभ देती है। योजना की अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी हैं। 20वीं किस्त 4 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जारी की थी।

अब किसानों को योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन आपको बता दें बहुत से किसानों को सरकार की ओर से जारी की जाने वाली 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं किन किसानों को नहीं मिलेंगे 20 किस्त के पैसे और इसके साथ ही जान लें कहीं इसमें आपका नाम भी तो नहीं शामिल।

इन किसानों को नहीं मिलेंगे 21वीं किस्त के पैसे

देश में करोड़ों किसान पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं। 20वीं किस्त के बाद अब किसानों को 21वीं किस्त का इतंजार है। बता दें 21वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में जाएगी। जिन किसानों ने अब तक अपनी ईकेवाईसी पूरी करवा ली है और बाकी सभी जानकारी एकदम सही दर्ज है। जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है या जिनके दस्तावेजों में कोई भी जानकारी मेल नहीं खा रही। उनकी किस्त के पैसे रोक दिये जा सकते हैं।

Advertisement

आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या नाम में मामूली सी गलती भी किस्त अटकने की वजह बन सकती है। योजना के नियम साफ कहते हैं कि लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड पूरी तरह सही और अपडेट होना जरूरी है। ऐसे में जिन किसानों की डिटेल्स में मिसमैच हैं उन्हें तुरंत सुधार कराना चाहिए और जल्द से जल्द eKYC पूरी करनी चाहिए। ताकि अगली किस्त जारी के होते ही आपके खाते में आ सके।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दुनिया में आएगी 'आर्थिक सुनामी'! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 August 2025 at 23:01 IST